आईएईए के प्रस्ताव स्वीकार किए जाने के बावजूद ईरान अपना परमाणु कार्यक्रम नहीं रोकेगा। ईरान के अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी गई है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
तेहरान:
अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के प्रस्ताव स्वीकार किए जाने के बावजूद ईरान अपना परमाणु कार्यक्रम नहीं रोकेगा। ईरान के अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, शुक्रवार को आईएईए बोर्ड ने ईरान के विवादास्पद परमाणु मुद्दे को लेकर एक प्रस्ताव स्वीकार किया था, जिसमें कहा गया था कि वह आईएईए के साथ बातचीत कर चिंताजनक बिंदुओं का सर्वमान्य हल निकाले। ईरान के परमाणु कार्यक्रम को 'गहराती चिंता' का विषय बताते हुए प्रस्ताव में कहा गया है कि ईरान और आईएईए के लिए यह आवश्यक है वे बातचीत को तेज करें और विवादास्पद मुद्दों का तुरंत हल निकालें। ईरान की मजलिस (संसद) की राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति आयोग के उपाध्यक्ष इस्माइल कोसारी ने शनिवार को फारस समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान बताया कि आईएईए के ईरान विरोधी प्रस्ताव से देश के असैन्य परमाणु कार्यक्रम की प्रगति पर कोई असर नहीं पड़ेगा। कोसारी ने कहा कि आईएईए के नियमों के तहत हम अपना असैन्य परमाणु कार्यक्रम जारी रखेंगे।