विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2017

आईसीबीएम परीक्षण उत्तर कोरिया का दुस्साहसी और खतरनाक कदम : ट्रंप

एक दिन पहले ही अमेरिकी कांग्रेस ने रूस, ईरान और उत्तर कोरिया पर नए कड़े प्रतिबंध लागू करने के लिए मतदान किया था.

आईसीबीएम परीक्षण उत्तर कोरिया का दुस्साहसी और खतरनाक कदम : ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उत्तर कोरिया का अंतरमहाद्वीप बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) परीक्षण उसके निरंकुश शासन का दुस्साहसी एवं खतरनाक कदम है. यह कदम प्योंगयांग को अंतरराष्ट्रीय समुदाय से और अलग थलग कर देगा. पेंटागन ने कहा कि उत्तर कोरिया ने एक महीने में दूसरी बार आईसीबीएम का परीक्षण किया. इससे एक दिन पहले ही अमेरिकी कांग्रेस ने रूस, ईरान और उत्तर कोरिया पर नए कड़े प्रतिबंध लागू करने के लिए मतदान किया था.

यह भी पढ़ें: उत्तर कोरिया ने महीने में दूसरी बार बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया, जापान हुआ सतर्क

एक महीने से कम समय में दूसरा परीक्षण
ट्रंप ने प्योंगयांग के आईसीबीएम परीक्षण के कुछ घंटों बाद कहा, उत्तर कोरिया ने एक और मिसाइल का परीक्षण किया जो एक महीने से भी कम समय में ऐसा दूसरा परीक्षण है. यह उत्तर कोरिया के शासन का नया दुस्साहसी एवं खतरनाक कदम है. उन्होंने कहा कि अमेरिका इस कदम की निंदा करता है और उत्तर कोरियाई शासन के इस दावे को खारिज करता है कि ये परीक्षण और ये हथियार प्योंगयांग की सुरक्षा को सुनिश्चित करते हैं. उन्होंने कहा कि इस दावे के विपरीत इनका प्रतिकूल प्रभाव होता है.

वीडियो देखें:  किम जोंग-उन के बारे में 10 बातें 



यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने रींस प्रीबस को हटाया, जॉन केली व्हाइट हाउस के नए चीफ ऑफ स्टाफ बने

ट्रंप ने कहा,  विश्व को डराकर ये हथियार एवं परीक्षण उत्तर कोरिया को और अलग थलग बनाते हैं. इसकी अर्थव्यवस्था को कमजोर करते हैं और इसके लोगों को वंचित करते हैं. उन्होंने कहा, अमेरिका अपने देश और क्षेत्र में अपने सहयोगियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा. 


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com