विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2019

कार के अंदर हुई पति-पत्नी की लड़ाई, गुस्से में कार के ऊपर चढ़ गई पत्नी और जमकर मचाया बवाल...देखें VIDEO

इस छोटे वीडियो क्लिप में महिला अपने पति से बहस के बाद कार के ऊपर चढ़ जाती है. पति उसको बचाने या मनाने बाहर नहीं आता. ये तमाशा देख पीछे आ रही गाड़िया साइड से निकलने लगती हैं. 

कार के अंदर हुई पति-पत्नी की लड़ाई, गुस्से में कार के ऊपर चढ़ गई पत्नी और जमकर मचाया बवाल...देखें VIDEO
पति ने ड्राइविंग करते हुए पत्नी को किया इग्नोर, गस्से में कार के ऊपर चढ़ गई पत्नी...VIDEO वायरल
चीन:

आपने अभी तक कई कपल्स की लड़ाइयां देखी होंगी, कभी पार्क में, कभी घर में या फिर कभी रोड पर. लेकिन क्या आपने कभी बीच सड़क पर दौड़ती गाड़ियों के बीच कपल्स की लड़ाई देखी है? जी हां, बीच सड़क पर लड़ाई, जहां दोनों तरफ गाड़ियां सफ्तार से दौड़ रही हों. 

कपल ने मॉल में खुलेआम की ऐसी चीज़, Viral Video देख पुलिस ने दबोचा और...

मामला चीन का है, जहां बीच सड़क गाड़ी में पति और पत्नी की लड़ाई होती है. लड़ाई इतनी बढ़ जाती है कि गुस्साई पत्नी कार की छत पर चढ़ जाती है. ये वाकया करीब 4 मिनट तक चलता है. आस-पास मौजूद लोग देखते रह जाते हैं और सोशल मीडिया पर सीसीटीवी वीडियो काफी वायरल होता है. 

इस छोटे वीडियो क्लिप में महिला अपने पति से बहस के बाद कार के ऊपर चढ़ जाती है. पति उसको बचाने या मनाने बाहर नहीं आता. ये तमाशा देख पीछे आ रही गाड़िया साइड से निकलने लगती हैं. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ड्राइविंग के दौरान ही पत्नी पति के बीच बहस हो जाती है. पति पत्नी को इग्नोर करता है, लेकिन पत्नी इतनी भड़क जाती है कि वो गुस्से में कार की छत पर चढ़ जाकी है. ग्रीन लाइट होने तक पत्नी यूं ही कार के ऊपर चढ़ी रहती है. 

ATM में घुसकर महिला से लूटपाट करने आया था ये शख्स, बैंक बैलेंस देखकर उड़ गए होश

कुछ ही देर में इस तमाशे को लोकल पुलिस देख लेती है और कार दोनों को पुलिस स्टेशन बुलाती है.

थाने में पता चलता है कि पति बिना लाइसेंस के गाड़ी चला रहा होता है, जिस वजह से उसे फाइन चुकाना पड़ता है. वहीं, पत्नी को चेतावनी देकर छोड़ दिया जाता है.

पुजारी बोला इन महिलाओं को नहीं मिलती जन्नत, गुस्से में लड़की ने किया ऐसा, देखें VIDEO

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com