विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2013

इटली के द्वीप में तूफान, 17 मरे

रोम:

इटली के द्वीप सारदीनिया में तूफान और भारी बारिश के कारण आई बाढ़ में कम से कम 17 व्यक्तियों की मौत हो गई।

बीबीसी द्वारा मंगलवार को जारी रपट के अनुसार, स्वायत्तशासी द्वीप की राजधानी कगलियारी से करीब 300 किलोमीटर दूर अरजाचेना कस्बे में बेसमेंट में स्थित फ्लैट में पानी भर जाने के कारण एक परिवार के चार सदस्य डूब मरे।

मीडिया रपट में कहा गया है कि कगलियारी से लगभग 280 किलोमीटर दूर अलबिया शहर के पास एक पुल के एक कार पर गिर जाने से उसमें सवार तीन व्यक्तियों की मौत हो गई।

इसके अलावा एक कार के बाढ़ के पानी में बह जाने से उसमें सवार मां-बेटे की मौत हो गई। जबकि एक पुलिस अधिकारी की उस समय मौत हो गई, जब राहत कार्य के दौरान एक पुल ढह गया। पूरे द्वीप में कई सारे लोगों के लापता होने की भी खबर हैं।

प्रधानमंत्री लेट्टा ने राजकीय आपातकाल की घोषणा करते हुए कहा है कि राहत कार्य के लिए तत्काल दो करोड़ यूरो आवंटित किए जाएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इटली में तूफान, Hurricane In Italy