विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2023

हिलेरी तूफान ने मैक्सिको में दी दस्तक, अब कैलिफोर्निया की ओर तेजी से बढ़ रहा

यूएस फेडरल इमरजेंसी  मैनेजमेंट एजेंसी के एडमिनिस्ट्रेटर डीन क्रिसवेल ने लोगों से खतरों को गंभीरता से लेने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, "तूफान हिलेरी दक्षिणी कैलिफोर्निया के लिए एक गंभीर प्रभाव और खतरा बनने जा रहा है."

हिलेरी तूफान ने मैक्सिको में दी दस्तक, अब कैलिफोर्निया की ओर तेजी से बढ़ रहा
तूफान हिलेरी (Storm Hilary) के चलते कैलिफ़ोर्निया और अमेरिका के कुछ हिस्सों में विनाशकारी बाढ़ आने की संभावना है.

AFP की रिपोर्ट के अनुसार, हिलेरी तूफान (Storm Hilary) रविवार को उत्तर-पश्चिमी मैक्सिको में टकराया और कैलिफोर्निया की ओर तेजी से बढ़ रहा है.जिससे दक्षिण-पश्चिमी संयुक्त राज्य अमेरिका में संभावित भीषण बाढ़ की चेतावनी दी गई. तूफान हिलेरी के चलते मैक्सिको के बाजा कैलिफोर्निया प्रायद्वीप के उत्तर में लैंडस्लाइड हुआ. यूएस नेशनल हरिकेन सेंटर ने कहा, अधिकतम 65 मील (100 किलोमीटर) प्रति घंटे की हवाएं लगातार चल रही हैं.

कैलिफ़ोर्निया और अमेरिका के कुछ हिस्सों में विनाशकारी बाढ़ की चेतावनी
वहीं, इसने चेतावनी दी है कि सोमवार तक बाजा कैलिफ़ोर्निया और दक्षिण-पश्चिमी अमेरिका के कुछ हिस्सों में विनाशकारी और घातक बाढ़ आने की संभावना है.

उत्तर-पश्चिमी मेक्सिको में कम से कम एक मौत की सूचना
अथॉरिटी ने उत्तर-पश्चिमी मेक्सिको में कम से कम एक मौत की सूचना दी, जहां हिलेरी के चलते भारी बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं. अपने चरम पर, हिलेरी पांच-चरण वाले सैफिर-सिम्पसन पैमाने पर कैटेगरी 4 पर पहुंच गईं, लेकिन उत्तर की ओर बढ़ते ही एक तूफान में बदल गया.

इसके बावजूद यूएस फेडरल इमरजेंसी  मैनेजमेंट एजेंसी के एडमिनिस्ट्रेटर डीन क्रिसवेल ने लोगों से खतरों को गंभीरता से लेने का आग्रह किया. उन्होंने CNN से कहा, "तूफान हिलेरी दक्षिणी कैलिफोर्निया के लिए एक गंभीर प्रभाव और खतरा बनने जा रहा है."

मैक्सिकन सरकार ने प्रभावित राज्यों में 19,000 सैनिकों को किया तैनात
मैक्सिकन सरकार ने तूफान से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में लगभग 19,000 सैनिकों को तैनात किया, जबकि  उपयोगिता ने फेडरल  यूटिलिटू किसी भी कटौती का जवाब देने के लिए 800 कर्मचारियों और सैकड़ों वाहनों को भेजा. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अपने परिवार के साथ वोकेशन पर एक किराए के घर पर थे. व्हाइट हाउस ने कहा कि कैलिफोर्निया-नेवादा सीमा पर लेक ताहो को वरिष्ठ कर्मचारियों ने शनिवार को तूफान की तैयारियों के बारे में जानकारी दी.

मेजर लीग बेसबॉल और मेजर लीग सॉकर गेम्स में फेरबदल
अमेरिकी क्षेत्र में रविवार को होने वाले मेजर लीग बेसबॉल और मेजर लीग सॉकर गेम्स में फेरबदल किया गया है. मैक्सिको में हर साल प्रशांत और अटलांटिक दोनों तटों पर तूफान आते हैं. हालाँकि तूफान कभी-कभी कैलिफ़ोर्निया को प्रभावित करते हैं. वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि जैसे-जैसे दुनिया जलवायु परिवर्तन के साथ गर्म होती जा रही है, तूफान और अधिक शक्तिशाली होते जा रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com