विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2013

ह्यूगो शावेज के उत्तराधिकारी के चयन के लिए वेनेजुएला में 14 अप्रैल को चुनाव

मास्को: वेनेजुएला में राष्टपति ह्यूगो शावेज के निधन के बाद उनके उत्तराधिकारी के चयन के लिए 14 अप्रैल को चुनाव होंगे।

वेनेजुएला की निर्वाचन परिषद ने एक विशेष बैठक के बाद इसकी जानकारी दी। इससे पहले शुक्रवार को उप-राष्ट्रपति निकोलस मडूरो ने देश के कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। उन्होंने परिषद को चुनाव की तिथि निर्धारित करने के निर्देश दिए थे।

शावेज (58) का बीते सप्ताह मंगलवार को निधन हो गया था। वह पिछले दो साल से कैंसर से पीड़ित थे। उन्होंने वेनेजुएला में 14 साल तक शासन किया। दिसंबर में अपने आखिरी ऑपरेशन के लिए क्यूबा जाते वक्त शावेज ने मडूरो को अपना उत्तराधिकारी नामित किया था।

वेनेजुएला के विपक्ष ने हालांकि पूर्व में मडूरो को कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाए जाने का यह कहते हुए विरोध किया था कि संविधान के मुताबिक, यह जिम्मेदारी नेशनल असेम्बली के स्पीकर को ही दी जानी चाहिए, लेकिन वेनेजुएला के सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में मडूरो के शपथ-ग्रहण को वैध ठहराया।

मडूरो ने शावेज के राजकीय अंतिम संस्कार के बाद कार्यवाहक वेनेजुएला के कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति पद के लिए 14 अप्रैल को होने वाले चुनाव में मडूरो सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवार होंगे। जनमत संग्रहों में मडूरो को जीतते हुए बताया जा रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ह्यूगो शावेज, वेनेजुएला चुनाव 2013, ह्यूगो शावेज की मौत, Venezuela Election 2013, Hugo Chavez, Hugo Chavez Death