
सोशल मीडिया पर एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला टूरिस्ट समुद्र किनारे फोटो खिंचवाने के लिए खड़ी होती है, उसी दौरान एक तेज़ लहर आती और उसे बहा ले जाती है. Shanghaiist के मुताबिक ये वीडियो इंडोनेशिया के नुसा लेम्बोंगन के एक द्वीप डेविल्स टियर का है, जहां ये हादसा हुआ. हालांकि महिला सही सलामत है.
चौकीदार बनने पर मजबूर हुआ ये एक्टर, अनुराग कश्यप बोले- 'भीख मांगने से तो अच्छा है कि...'
डेविल्स टियर पर एक महिला दोनों हाथों को फैलाए और चेहरे पर स्माइल लिए पोज़ कर रही होती है, उसी दौरान पीछे से तेज़ रफ्तार में लहर आती है. इसकी चपेट में आकर महिला दूर जाकर गिरती है. यहां देखिए वीडियो...
花季少女,巨浪吞噬,命懸一線 pic.twitter.com/qTo7vDyDRu
— 人民日報 People's Daily (@PDChinese) March 17, 2019
डेली मेल के मुताबिक शुक्रवार को ये वीडियो पहली बार शेयर किया गया. जो देखते ही देखते वायरल हो गया.
इस महिला को ज्यादा चोट नहीं आई है, उसे तुरंत ही हॉस्पिटल पहुंचाया गया. बाली के एक इंस्टाग्राम पेज़ पर भी इस वीडियो को शेयर किया गया. इस पोस्ट में लिखा गया कि इस वीडियो को लाइक और शेयर करें, ताकी लोग ये देख सके कि समुद्र के इतने पास खड़े होना कितना खतरनाक है. ऐसा ना करें और सावधान रहें.
बता दें, डेविल्ड बीच इंडोनेशिया का बहुत पॉपुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. यहां हज़ारों की संख्या में लोग घूमने आते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं