नॉर्वे:
नॉर्वे से भारतीय बच्चों अविज्ञान और ऐश्वर्य की भारत वापसी की राह मुश्किल हो गई है। बच्चों की घर वापसी की कोशिश कर रहे उनके माता−पिता और भारत सरकार को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब नॉर्वे की अदालत ने फिलहाल इस केस को बंद करने का फैसला ले लिया है
23 तारीख को केस में सुनवाई थी और उम्मीद थी कि इस सुनवाई के दौरान बच्चों को उनके चाचा को सौंप दिया जाएगा। नॉर्वे के चाइल्ड वेलफेयर विभाग के मुताबिक परिवार में विवाद की वजह से बच्चों को उन्हें सौंपने के मामले की सुनवाई नहीं हो सकती। जाहिर है दोनों बच्चे के माता−पिता अनुरूप और सागरिका के आपसी झगड़े की खबर ने बच्चों की भारत वापसी में अब नई मुश्किलें खड़ी कर दी है। इसके अलावा बच्चों के चाचा के कस्टडी लेने से इनकार की खबरें भी आ रही हैं।
बच्चों की वापसी के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रही भारत सरकार अविज्ञान और ऐश्वर्य के परिवार के व्यवहार से काफी नाराज है। सूत्रों के मुताबिक विदेश मंत्री एसएम कृष्णा खुद बच्चों की भारत वापसी की कोशिशों पर नजर रखे हुए थे।
23 तारीख को केस में सुनवाई थी और उम्मीद थी कि इस सुनवाई के दौरान बच्चों को उनके चाचा को सौंप दिया जाएगा। नॉर्वे के चाइल्ड वेलफेयर विभाग के मुताबिक परिवार में विवाद की वजह से बच्चों को उन्हें सौंपने के मामले की सुनवाई नहीं हो सकती। जाहिर है दोनों बच्चे के माता−पिता अनुरूप और सागरिका के आपसी झगड़े की खबर ने बच्चों की भारत वापसी में अब नई मुश्किलें खड़ी कर दी है। इसके अलावा बच्चों के चाचा के कस्टडी लेने से इनकार की खबरें भी आ रही हैं।
बच्चों की वापसी के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रही भारत सरकार अविज्ञान और ऐश्वर्य के परिवार के व्यवहार से काफी नाराज है। सूत्रों के मुताबिक विदेश मंत्री एसएम कृष्णा खुद बच्चों की भारत वापसी की कोशिशों पर नजर रखे हुए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नार्वे मामला, बच्चा कस्टडी मामला, भारतीय बच्चे नार्वे में, India Children In Norway, Indian Children Custody