काहिरा:
मिस्र के प्रधानमंत्री अहमद शफीक ने कहा है कि राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद हुस्नी मुबारक अभी भी देश में ही हैं। उन्होंने कहा कि वह शर्म-अल-शेख के रेड सी रिजॉर्ट में हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, "प्रधानमंत्री अहमद शफीक ने रविवार को घोषणा की कि पूर्व राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक अभी भी शर्म-अल-शेख में ही हैं।" उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद मुबारक राजधानी काहिरा छोड़कर अपने परिवार के साथ शर्म-अल-शेख चले गए थे। मुबारक के इस्तीफे के बाद वहां की सत्ता की शक्ति सेना के हाथों में चली गई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं