
अमेरिका (US) में बढ़ती गर्मी के कारण हालात बिगड़ते जा रहे हैं. इसके कारण न्यूयॉर्क सिटी (Newyork City) में एक विशेष घोड़ा गाड़ी (Carriage) का घोड़ा (Horse) बेहोश होकर गिर पड़ा. यह घटना बुधवार को हुई. सड़क के किनारे खड़े लोग डरे हुए घोड़े को देख रहे थे. जानवरों को प्रेम करने वाले अब घोड़ा-गाड़ी की प्रथा पर रोक लगाने की बात कर रहे हैं. इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर घूम रही है. घोड़ा गाड़ी का घोड़ा रायडर मैनहैट्टन हैल किचन एरिया में, W 45th स्ट्रीट और 9th एवेन्यू पर बेहोश हो गया. पीपल्स मैगज़ीन के अनुसार, एक व्यक्ति ने घबरा कर 911 पर कॉल किया और फिर न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट (NYPD) में माउंटेड यूनिट उस जगह पर पहुंची.
BREAKING: This horse COLLAPSED while pulling a carriage in NYC, likely from heat exhaustion, and has been down for over an hour.
— PETA (@peta) August 10, 2022
Horses don't belong in big cities where they're put in constant danger because of cars, humans, weather, and more. pic.twitter.com/vXBVRJRjPB
न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट (NYPD)ने चार पैरों के दोस्त की स्वास्थ्य का ध्यान रखा, न्यूयॉर्क पुलिस ने कहा कि यह बहुत गंभीर बात है. साथ ही उन्होंने खुशी जताई कि प्रशिक्षित अधिकारी ने समय पर सहयोग दिया. न्यूयॉर्क पुलिस ने एक स्टेटमेंट में कहा."
एक वीडियो में बताया गया कि दोनों अधिकारियों ने एक पाइप से घोड़े पर पानी का स्प्रे किया और जानवर को ठंडा रहने में मदद की. न्यूयॉर्क पुलिस ने कहा कि "जानवर सड़क के बीच में परेशान होकर लेटा था."
एक और वीडियो में दिखा कि जब घोड़ा खड़ा हुआ तो पास खड़े लोगों ने तालियां बजाईं और खुशी हुए. ब्रिटेन के अखबार मैट्रो के अनुसार, पुलिस एक घोड़े को शेल्टर में ले गई.
कुछ लोग वहां सड़क पर मौजूद थे, जहां यह घटना हुई. उन्होंने कहा कि घोड़ा शुरू में ज़मीन पर गिर गया था. यह घोड़ागाड़ी का ड्राइवर घोड़े को खड़ा करने के लिए कोड़े बरसा रहा ता और घोड़ा खड़ा होने की कोशिश कर रहा था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं