विज्ञापन

क्लिनिक में कुत्ते का शख्स पर जानलेवा हमला, CCTV में कैद हुआ खौफनाक मंजर , Video देख हलक में आ जाएगी जान

क्लिनिक में बैठे शख्स के साथ खेल रहे कुत्ते ने अचानक ऐसा हमला किया कि वायरल वीडियो देख किसी का भी पसीना छूट जाएगा.  

क्लिनिक में कुत्ते का शख्स पर जानलेवा हमला, CCTV में कैद हुआ खौफनाक मंजर , Video देख हलक में आ जाएगी जान
कुत्ते ने क्लीनिक में शख्स पर किया हमला, ऐसे बचाई जान

Dog Attack Viral Video: पशु चिकित्सा क्लिनिक (Veterinary Clinic) से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा रहा है कि एक कुत्ते ने क्लिनिक में बैठे दो शख्स में से एक पर हमला कर उसे घायल कर दिया. यह मामला कहां का है इसका खुलासा नहीं हुआ है. एक्स हैंडल पर वायरल इस वीडियो को देखने के बाद किसी का भी दिल सहम सकता है. कुत्ते के हमले का यह वीडियो लोगों को पालतू कुत्तों से सावधान रहने पर मजबूर कर सकता है. दरअसल, शख्स पर कुत्ते के हमले का यह पूरा वाकया क्लिनिक में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया. यह वीडियो 11 फरवरी 2025 से वायरल हो रहा है, जिसे एक्स पर @gharkekalesh नामक एक्स हैंडल ने शेयर किया है.

कुत्ते का शख्स पर हमला (Husky Attacks Man Viral Video)

वीडियो में आप देख सकते हैं कि पशु चिकित्सा क्लिनिक में दो शख्स आराम से सोफे पर बैठे हुए हैं. इस दौरान हस्की डॉग सोफे पर बैठे एक शख्स के पास जाता है और उसके साथ खेलने लगता है. खेलते ही खेलते यह हस्की डॉग अचानक आक्रामक हो जाता है और सोफे पर बैठे शख्स पर हमला कर देता है, लेकिन शख्स ने हिम्मत से काम लेते हुए इस कुत्ते को अंत तक संभाले रखा और उसका मुंह व गर्दन पकड़कर क्लिनिक से बाहर कर दरवाजा लगा दिया. कुत्ते को काबू करने में शख्स के पसीने छूट गए. इस हमले में कुत्ते ने शख्स के हाथों पर काट लिया है. वीडियो में देख सकते हैं कि शख्स अपने घायल हाथों को देख रहा है. यह पूरा वाकया एक मिनट के अंदर हुआ और सोचने वाली बात यह है कि दूसरा शख्स पहले शख्स को बचाने के बजाय अपनी जान बचाकर भाग गया. अब एक्स वायरल इस वीडियो पर तकरीबन 4 लाख व्यूज आ चुके हैं.

लोगों ने शख्स को बताया रियल हीरो (Dog and Man Viral Viral)

कुत्ते के शख्स पर हमले के इस वीडियो पर कई लोगों ने शॉकिंग रिएक्शन दिए हैं. वहीं, कई लोगों ने शख्स के प्रति हमदर्दी जताई है तो किसी ने उसे बहादुर कहा है. एक यूजर लिखता है, 'यह दुर्भाग्य है, पालतू जानवरों के मालिकों को हमेशा सावधान रहना चाहिए और अपने पालतू जानवर के व्यवहार को भी समझते रहना चाहिए, आशा करता हूं कि यह शख्स अब ठीक होगा'. दूसरा यूजर लिखता है, इसलिए मैं कहता हूं कि मालिकों को अपने पालतू जानवरों के मुंह पर कवर बैंड लगाना चाहिए, ताकि सड़क पर चलने वाले लोग सेफ रह सकें'. तीसरा यूजर लिखता है, 'यह शख्स वाकई में बहुत बहादुर है, इसने अंत तक कुत्ते के मुंह और गर्दन पर काबू रखा, यह रियल हीरो है, किसी भी चीज को काबू में करने के लिए इस तरह का जज्बा और होशियारी बहुत जरूरी है'.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: