एंजलीना जोली और ब्रैड पिट के मोम के पुतले.
लंदन:
मदाम तुसाद ने हॉलीवुड दंपती एंजलीना जोली और ब्रैड पिट के मोम के पुतले को अलग-अलग कर दिया है. उनके तलाक की अर्जी डालने के बाद ऐसा किया गया है.
इस सिलसिले में संग्रहालय ने एक तस्वीर जारी की है जिसे उसके आधिकारिक ट्विटर पेज पर डाला है. पोस्ट में कहा गया है कि खबरों के बाद हम पुष्टि कर सकते हैं कि हमने ब्रैड पिट और एंजलीना जोली के पुतलों को अलग कर दिया है. दंपती का मोम का पुतला 2013 में लगाया गया था.
इस अलगाव के बाद जोली के पुतले को अदाकार निकोल किडमैन के पुतले के पास रखा गया है और पिट का पुतला मोर्गन फ्रीमैन के साथ रखा गया है. गौरतलब है कि जोली ने सोमवार को पिट से तलाक के लिए अदालत में अर्जी दी थी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
इस सिलसिले में संग्रहालय ने एक तस्वीर जारी की है जिसे उसके आधिकारिक ट्विटर पेज पर डाला है. पोस्ट में कहा गया है कि खबरों के बाद हम पुष्टि कर सकते हैं कि हमने ब्रैड पिट और एंजलीना जोली के पुतलों को अलग कर दिया है. दंपती का मोम का पुतला 2013 में लगाया गया था.
इस अलगाव के बाद जोली के पुतले को अदाकार निकोल किडमैन के पुतले के पास रखा गया है और पिट का पुतला मोर्गन फ्रीमैन के साथ रखा गया है. गौरतलब है कि जोली ने सोमवार को पिट से तलाक के लिए अदालत में अर्जी दी थी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मदाम तुसाद, संग्रहालय, एंजलीना जोली, एंजेलीना जोली ब्रैड पिट, मोम के पुतले, तलाक, Madam Tussauds Wax Museum, Angelina Jolie, Brad Pitt, Brad Pitt Angelina Jolie Divorce