विदेश सचिव एस. जयशंकर के साथ शेरमन (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
अमेरिका चाहता है कि भारत और दूसरे देश ईरान के साथ सक्रिय संबंध स्थापित करने से पहले तेहरान और विश्व शक्तियों के बीच चल रहे परमाणु समझौते के अंतिम स्वरूप तक पहुंचने का इंतजार करें।
राजनीतिक मामलों की अमेरिकी अवर विदेश मंत्री वेंडी शेरमन ने यह बात कही। तेहरान के साथ व्यापारिक संबंध बढ़ाने को उत्सुक भारत और दूसरे ईरानी तेल के खरीददारों की ओर इशारा करते हुए शेरमन ने कहा, 'मैं कहना चाहूंगी 'थोड़ा थम जाएं। हम अभी तक किसी समझौते पर नहीं पहुंचे हैं।'
हालांकि इसके साथ ही भारत की तरक्की को अपने हित में होने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह न सिर्फ एशिया में बल्कि पश्चिम एशिया और अफ्रीका में भी साझेदारी करने पर गौर कर रहा है। अफ्रीका महाद्वीप में चीन ने काफी निवेश किया है।
शेरमन ने कहा कि भारत के साथ संबंध अमेरिका के लिए काफी मायने रखता है और भारत की नई सरकार ने द्विपक्षीय संबंधों में ऊर्जा, जोर और विजन दिया है। उन्होंने यहां पत्रकारों ओर यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो सेंटर के एक समूह को संबोधित करते हुए यह बात कही।
वहीं चीन के बारे में पूछे जाने पर शेरमन ने कहा कि अमेरिका को उम्मीद है कि चीन समृद्ध, शांतिपूर्ण होगा और इस तरह देशों के बीच सहयोगी संबंध हो सकेगा। उन्होंने कहा, 'मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि हम बाजार में प्रतियोगी होंगे, यह हर किसी के लिए अच्छा है क्योंकि फिर आप अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे। हमने जो कहा और जैसा कि मेरा मानना है कि भारत यह पूछेगा कि क्या चीन अंतरराष्ट्रीय नियम कायदों का पालन करेगा।'
भारत के साथ गहरा संबंध होने का जिक्र करते हुए वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उनके सहकर्मियों ने यहां न सिर्फ व्यापक समूहों के साथ परामर्श किया, बल्कि अपने समकक्षों के साथ भी विचार विमर्श किया। शेरमन ने कहा कि नयी दिल्ली के साथ संबंध काफी मायने रखता है। उन्होंने कहा, 'जैसा कि मैं हर किसी से कहती हूं, 2050 तक भारत हर चीज में सबसे बड़ा होगा। सबसे बड़ी आबादी होगी, सबसे बड़ा समृद्ध वर्ग, सबसे बड़ा गरीब तबका, सबसे बड़ा मध्य वर्ग होगा..।'
शेरमन ने कहा कि भारत ने अपना विकास एजेंडा इस दुनिया में उस तरह से बढ़ाया है, जो किसी इतनी बड़ी आबादी वाले देश को करते नहीं देखा गया है। उन्होंने कहा कि आपकी विकास दर आठ से नौ फीसदी की है जो बढ़ी हुई अवधि के लिए असाधारण है... यह संबंध हमारे लिए काफी मायने रखता है।
टाइम मैगजीन में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक शानदार प्रोफाइल लिखे जाने जाने पर उन्होंने कहा, 'यह सीधा दिल से निकला है।'
राजनीतिक मामलों की अमेरिकी अवर विदेश मंत्री वेंडी शेरमन ने यह बात कही। तेहरान के साथ व्यापारिक संबंध बढ़ाने को उत्सुक भारत और दूसरे ईरानी तेल के खरीददारों की ओर इशारा करते हुए शेरमन ने कहा, 'मैं कहना चाहूंगी 'थोड़ा थम जाएं। हम अभी तक किसी समझौते पर नहीं पहुंचे हैं।'
हालांकि इसके साथ ही भारत की तरक्की को अपने हित में होने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह न सिर्फ एशिया में बल्कि पश्चिम एशिया और अफ्रीका में भी साझेदारी करने पर गौर कर रहा है। अफ्रीका महाद्वीप में चीन ने काफी निवेश किया है।
शेरमन ने कहा कि भारत के साथ संबंध अमेरिका के लिए काफी मायने रखता है और भारत की नई सरकार ने द्विपक्षीय संबंधों में ऊर्जा, जोर और विजन दिया है। उन्होंने यहां पत्रकारों ओर यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो सेंटर के एक समूह को संबोधित करते हुए यह बात कही।
वहीं चीन के बारे में पूछे जाने पर शेरमन ने कहा कि अमेरिका को उम्मीद है कि चीन समृद्ध, शांतिपूर्ण होगा और इस तरह देशों के बीच सहयोगी संबंध हो सकेगा। उन्होंने कहा, 'मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि हम बाजार में प्रतियोगी होंगे, यह हर किसी के लिए अच्छा है क्योंकि फिर आप अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे। हमने जो कहा और जैसा कि मेरा मानना है कि भारत यह पूछेगा कि क्या चीन अंतरराष्ट्रीय नियम कायदों का पालन करेगा।'
भारत के साथ गहरा संबंध होने का जिक्र करते हुए वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उनके सहकर्मियों ने यहां न सिर्फ व्यापक समूहों के साथ परामर्श किया, बल्कि अपने समकक्षों के साथ भी विचार विमर्श किया। शेरमन ने कहा कि नयी दिल्ली के साथ संबंध काफी मायने रखता है। उन्होंने कहा, 'जैसा कि मैं हर किसी से कहती हूं, 2050 तक भारत हर चीज में सबसे बड़ा होगा। सबसे बड़ी आबादी होगी, सबसे बड़ा समृद्ध वर्ग, सबसे बड़ा गरीब तबका, सबसे बड़ा मध्य वर्ग होगा..।'
शेरमन ने कहा कि भारत ने अपना विकास एजेंडा इस दुनिया में उस तरह से बढ़ाया है, जो किसी इतनी बड़ी आबादी वाले देश को करते नहीं देखा गया है। उन्होंने कहा कि आपकी विकास दर आठ से नौ फीसदी की है जो बढ़ी हुई अवधि के लिए असाधारण है... यह संबंध हमारे लिए काफी मायने रखता है।
टाइम मैगजीन में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक शानदार प्रोफाइल लिखे जाने जाने पर उन्होंने कहा, 'यह सीधा दिल से निकला है।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं