Islamabad:
अपनी खुफिया एजेंसी आईएसआई के रिश्ते आतंकवादी संगठनों से बताए जाने से नाराज पाकिस्तान अमेरिका पर जमकर बरसा है और आगाह किया कि ऐसे आरोपों से वह अपने एक साझेदार को गंवाने का जोखिम मोल ले रहा है। पाकिस्तानी विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने कहा, हमने अमेरिका को अवगत करा दिया है कि आप एक साझेदार गंवा देंगे। आप पाकिस्तान को अलग करने की कीमत वहन नहीं कर सकते, आप पाकिस्तानी आवाम को भी अलग-थलग करने की कीमत वहन नहीं कर सकते। अगर वे ऐसा करते हैं तो अपनी कीमत पर ऐसा करेंगे। हिना की ओर से यह सख्त बयान उस वक्त आया है जब अमेरिका के सर्वोच्च सैन्य अधिकारी एडमिरल माइकल मुलेन ने आरोप लगाया था कि आईएसआई आतंकी संगठन हक्कानी नेटवर्क की मदद कर रहा है। हक्कानी नेटवर्क को बीते 13 सितंबर को काबुल में अमेरिकी दूतावास पर हुए हमले का जिम्मेदार माना जा रहा है। मुलेन ने कहा था कि तालिबान का एक शक्तिशाली धड़ा पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी का महत्वपूर्ण अंग बन चुका है। यह पहली बार है कि किसी शीर्ष अमेरिकी अधिकारी ने आईएसआई के आतंकी संगठनों से रिश्ते की बात इतने सख्त लहजे में की है। संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में शामिल होने के लिए न्यूयॉर्क पहुंची हिना रब्बानी ने पाकिस्तानी समाचार चैनल जियो न्यूज के साथ बातचीत में कहा कि अफगानिस्तान में मौजूद आतंकवादी सीमा पार पाकिस्तान में हमले करते रहे हैं, लेकिन उनका देश कभी इल्जाम लगाने के इस खेल में नहीं पड़ा, जबकि अफगानिस्तान में सुरक्षा की जिम्मेदारी अमेरिकी सुरक्षा बलों के हाथ में हैं। उन्होंने कहा कि यह पाकिस्तान और अमेरिका दोनों के हित में है कि वे इस रिश्ते को कायम रखें। हिना ने कहा, हालांकि यह रिश्ता ऐसा नहीं है जिसमें संपूर्ण समानताएं हैं। वे महाशक्ति हैं और हम नहीं है, लेकिन यह रिश्ता संप्रभुता के आधार पर समानता का है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों को एक दूजे की जरूरत है और पाकिस्तान अमेरिका के साथ रिश्ता कायम रखना चाहता है, लेकिन पाकिस्तान की संप्रभुता का सम्मान अमेरिका को करना चाहिए। पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने कहा, हमारे पाकिस्तानी भाइयों और बहनों को जानना चाहिए कि उनका देश अमेरिका पर निर्भर नहीं है। यहां किसी तरह की आर्थिक और सैन्य निर्भरता नहीं है। उनकी ओर से सहयोग मिलता है और हम चाहते हैं कि यह मदद बेहतर ढंग से आए। हिना ने कहा, निजी तौर पर यह कहना सही रहेगा कि दोनों देशों के रिश्तों में गंभीर समस्याएं हैं। यह पाकिस्तान के भले के लिए है कि वह अपने राष्ट्रीय हित की हिफाजत करे और उनका साथ जितना हो सके उतना निभाए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हिना रब्बानी, पाकिस्तान, आतंक, आईएसआई