विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2023

जब टॉयलेट में तेंदुए के साथ बंद हो गया था कुत्ता, IFS ने पूछा- भोजन या आजादी

चौंका देने वाली इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि, कैसे एक कुत्ता टॉयलेट में तेंदुए के साथ बंद हो गया. IFS अधिकारी द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर को देखने के बाद आपके जहन में भी कई सवाल उठ रहे होंगे.

जब टॉयलेट में तेंदुए के साथ बंद हो गया था कुत्ता, IFS ने पूछा- भोजन या आजादी
तेंदुए के साथ टॉयलेट में बंद कुत्ता.

Dog Gets Trapped Inside Toilet With Leopard: सोचिए क्या हो जब कोई शिकार शिकारी के साथ फंस जाए और निकलने का कोई दूसरा रास्ता न हो तो, यकीनन किसी की हालत खराब होना लाजिमी है. हाल ही में एक ऐसी ही पुरानी तस्वीर इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है, जिसे IFS अधिकारी परवीन कासवान शेयर करते हुए पूछा है- 'भोजन या आजादी.' चौंका देने वाली इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि, कैसे एक कुत्ता टॉयलेट में तेंदुए के साथ बंद हो गया. इस हैरान कर देने वाली तस्वीर को देखने के बाद आपके जहन में भी कई सवाल घर कर जाएंगे.

यहां देखें वीडियो

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस पुरानी तस्वीर को भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी परवीन कासवान ने 6 अगस्त को शेयर किया था, जिसे अब तक 74 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. इंटरनेट पर इन दिनों यह तस्वीर चर्चा का विषय बनी हुई है. तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'स्वतंत्रता या भोजन. साल 2021 की एक घटना ने सबको हैरान कर दिया था, जब एक कुत्ता और तेंदुआ दक्षिण कन्नड़ जिले में एक शौचालय में फंस गए थे. वन विभाग ने दोनों को रेस्क्यू किया. जब कुत्ता जीवित बाहर आया, तो उसे देखकर लोग हैरान हो गए, क्योंकि तेंदुए ने उस पर हमला नहीं किया. क्या आज़ादी भोजन से अधिक महत्वपूर्ण है.'

इस तस्वीर को अब तक 1 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. तस्वीर देख चुके लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'कुत्ते के दिमाग में वो गाना चल रहा होगा. वो शाम कुछ अजीब थी.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'तेंदुआ समझ गया था कि यह जगह खाने के लिए उचित नहीं रहेगी.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'वक्त-वक्त की बात है.'

ये भी देखें- एयरपोर्ट पर बेटी न्यासा के साथ दिखे अजय देवगन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Leopard And Dog Stuck In Toilet, Karnataka, Parveen Kaswan IFS, Dog And Leopard Video, Dog, Leopard, Leopard Stuck Inside Toilet, Toilet, Dog And Leopard Viral Video, Trending News, Dog And Leopard Stuck Inside Toilet, Dog And Leopard Trapped, तेंदुए के साथ टॉयलेट में बंद कुत्ता, IFS Officer Shares Old Video, Ifs Officer Shares Pictures, IFS Officer Shares Photo, कुत्ता टॉयलेट में तेंदुए के साथ बंद, Karnataka Leopard Dog Story, तेंदुए का आतंक, तेंदुए का रेस्क्यू, तेंदुए का वीडियो वायरल, तेंदुए का वीडियो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com