वाशिंगटन:
पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने कहा कि भारत और पाकिस्तान ठोस बातचीत में लगे हुए हैं और पाकिस्तान को उम्मीद है कि कश्मीर विवाद समेत सभी लंबित मामलों को सुलझाने की दिशा में यह बिना बाधा के जारी रहेगी। प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी की ओर से संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए खार ने कहा, मुझे इस बात से प्रसन्नता है कि भारत और पाकिस्तान ठोस वार्ता प्रक्रिया में लगे हुए हैं। इस वार्ता प्रक्रिया के बारे में पाकिस्तान को उम्मीद है कि बिना किसी बाधा के जारी रहेगी। उन्होंने कहा, पाकिस्तान को उम्मीद है कि जम्मू-कश्मीर विवाद समेत सभी लंबित मामलों को सुलझाने की दिशा में यह बिना बाधा के जारी रहेगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारत, पाकिस्तान, बातचीत, कश्मीर