विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2011

पाक को आतंकियों के खिलाफ ठोस कदम उठाना होगा : हिलेरी

वाशिंगटन: अमेरिकी विदेशमंत्री हिलेरी क्लिंटन ने पाकिस्तान को काफी सख्त लहजे में कहा है कि अमेरिका अपने नागरिकों को मारने वालों के सुरक्षित ठिकानों को बर्दाश्त नहीं करेगा और वह इस्लामाबाद से आतंक के खिलाफ युद्ध में ठोस कदम उठाने की अपेक्षा रखता है। गुरुवार को अमेरिकी सीनेट की विदेश संबंध समिति के समक्ष अपने दिए अपने बयान में उन्होंने कहा, अमेरिका की इस संबंध से स्पष्ट अपेक्षांए हैं और राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पिछली रात यह कहा था कि अमेरिका अपने नागरिकों की हत्या करने वालों के सुरक्षित ठिकानों को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। हिलेरी ने कहा कि वह पाकिस्तान से दोनों देशों के साझा लक्ष्यों के लिए ठोस कदम उठाने की अपेक्षा रखती हैं। ये लक्ष्य हैं:- हिंसक चरमपंथ को हराना, अफगानिस्तान में हिंसक संघर्ष को खत्म करने और उसके लिए स्थिर, लोकतांत्रिक और समृद्ध भविष्य सुनिश्चित करना। उन्होंने कहा, बेशक कुछ ऐसे कड़े सवाल हैं, जो पाकिस्तानियों से पूछे जाने हैं और कई ऐसे कारण भी हैं जो निराशा पैदा करते हैं। लेकिन हमें 2 मई के बाद मिली कुछ सफलताओं को नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने कहा कि आतंक के खिलाफ लड़ाई में सहयोग जारी है और कई शीर्ष आतंकी मारे और पकड़े भी गए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, आतंकवाद, अमेरिका, हिलेरी क्लिंटन