वाशिंगटन:
अमेरिकी विदेशमंत्री हिलेरी क्लिंटन पाकिस्तान के साथ व्यापक रणनीतिक बातचीत के लिए जल्द ही वहां का दौरा करेंगी और इसकी बुनियाद तैयार करने के लिए अपने विशेष प्रतिनिधि मार्क ग्रोसमेन को वहां भेजेंगी। विदेश विभाग में प्रवक्ता मार्क टोनर ने संवाददाताओं को बताया, विदेश मंत्री ने अमेरिकी सहयोग से संबंधित व्यापक रणनीतिक बातचीत और पाकिस्तान को अमेरिकी सरकार के रुख से अवगत कराने के लिए पाकिस्तान के दौरे की योजना बनाई है। हिलेरी के दौरे की तारीख अभी तय नहीं हुई है। टोनर ने कहा, वह तब जाएंगी जब पूरी तैयारी हो जाएगी और वह सही संदर्भ में बातचीत कर सकेंगीं फिलहाल हम पाकिस्तान के साथ इसके लिए जमीनी स्तर तयार करने में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में हिलेरी ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी और सेना प्रमुख अश्फाक परवेज कयानी से बात की। टोनर ने कहा, मैं समझता हूं कि विशेष प्रतिनिधि मार्क ग्रोसमेन पहले पाकिस्तान जाएंगे और वह इस बातचीत को जारी रखेंगे तथा जैसा मैंने कहा था, वह विदेश मंत्री के दौरे के लिए जमीनी स्तर तैयार करने का काम करेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हिलेरी, पाकिस्तान, दौरा