विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2013

राष्ट्रपति की दौड़ में शामिल होने की योजना नहीं : हिलेरी क्लिंटन

वाशिंगटन: अमेरिका की विदेशीमंत्री हिलेरी क्लिंटन की राष्ट्रपति की दौड़ में शामिल होने की अभी कोई योजना नहीं है।

विदेशमंत्री पद छोड़ने से पहले क्लिंटन ने कहा, मैं भाग्यशाली हूं कि मैं स्वस्थ्य हूं। मुझे काफी अच्छा लग रहा है। मेरे पास काफी ऊर्जा है, जिसका उपयोग किया जाना है। इसलिए मैं किस्मत वाली हूं।

यह बात विशेषतौर पर पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव की दौर में शामिल नहीं होने का फैसला कर लिया है, उन्होंने कहा, दौड़ में शामिल होने की मेरे पास कोई योजना नहीं है।

उनके हवाले से कहा गया, मुझे वो सारी चीजें अभी पता नहीं जो मैं करूंगी। मैं महिलाओं और बालिकाओं की ओर से काम करती रहूंगी। उनकी ओर से लिखती और बोलती रहूंगी। अभी मैंने यही सोच रखा है।

उन्होंने इस बात से भी अनभिज्ञता प्रकट की कि एक सुपर राजनीतिक कार्यसमिति (पीएसी) 'रेडी फॉर हिलेरी' का गठन सम्भावित दौर के लिए हाल में ही किया गया था।

क्लिंटन ने पूछा, क्या सचमुच ऐसा है?

उन्होंने कहा कि अभी वह आराम करने के बारे में सोच रही हैं।

उन्होंने कहा, मुझे पता है कि यह कुछ अटपटा लग रहा है, क्योंकि मैंने यह पहले कभी नहीं किया है।

अपने पति और पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और पुत्री चेल्सी के साथ रहने की योजना के बारे में क्लिंटन ने कहा कि उन्हें पता नहीं कि आने वाले सालों में क्या होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हिलेरी क्लिंटन, राष्ट्रपति की दौड़ पर हिलेरी, हिलेरी, Hillary Clinton, US
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com