विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2016

अमेरिकी यूनिवर्सिटी में हिजाब पहनी छात्रा पर बोतल से किया गया हमला

अमेरिकी यूनिवर्सिटी में हिजाब पहनी छात्रा पर बोतल से किया गया हमला
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
सैन फ्रांसिस्को: अमेरिका के एक विश्वविद्यालय में हिजाब पहनी एक मुस्लिम छात्रा के चेहरे पर दिनदहाड़े बोतल से कथित रूप से हमला किया गया जो नफरत आधारित घटनाओं में नवीनतम घटना है. डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद हिजाब पहनने वाली महिलाएं निशाना बनाई जा रही हैं.

काउंसिल ऑन अमेरिकन इस्लामिक रिलेशंस (सीएआईआर) ने 19 साल की सोमाली अमेरिकी छात्रा नसरो हसन पर हमला करने वाले के बारे में अहम सुराग देने पर 5000 डॉलर के इनाम की घोषणा की है. सिएटल के यूनिवर्सिटी ऑफ वाशिंगटन में 15 नवंबर को हसन पर दिनदहाड़े हमला हुआ, उसने हिजाब पहन रखा था.

सिएटल पोस्ट इंटेलीजेंसर ने वाशिंगटन के सीएआईआर के कार्यकारी निदेशक अरसलान बुखर के हवाले से लिखा है, ''यह घटना, जो स्थानीय रूप से तथा देशभर में अमेरिकी मुस्लिम महिलाओं पर नफरत भरे हमलों के पैटर्न में संभवत: फिट बैठता है, ने कैंपस में (लोगों में) अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा कर दी है.'' हमले में विद्यार्थी के चेहरे पर जख्म पहुंचा और वह कुछ देर के लिए बेहोश हो गई.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हिजाब, अमेरिकी मुस्लिम, डोनाल्‍ड ट्रंप, Hijab, American Muslim, Donald Trump
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com