विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2014

पाकिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ हेल्पलाइन

पाकिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ हेल्पलाइन
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान के राष्ट्रीय आतंकवाद रोधी प्राधिकरण (एनएसीटीए) ने मंगलवार को आतंकवाद संबंधित गतिविधियों की जानकारी देने के लिए एक अलग हेल्पलाइन की घोषणा की।

डॉन ऑनलाइन द्वारा जारी रपट के अनुसार, आंतरिक मंत्रालय ने सभी नागरिकों से अपने पास-पड़ोस के बारे में सतर्क रहने और हेल्पलाइन नंबर 1717 पर सूचना देने की अपील की है। यह हेल्पलाइन 24 घंटे चालू रहेगी और इसकी प्रणाली अत्याधुनिक है।

पाकिस्तान सरकार, पेशावर में आर्मी पब्लिक स्कूल पर हमले के बाद आतंकवाद पर लगाम लगाने के लिए विभिन्न पहल कर रही है। स्कूल पर 16 दिसंबर को हुए हमले में 148 लोग मारे गए थे, जिसमें अधिकांश बच्चे शामिल थे।

देश के सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के बीच आतंकवाद से मुकाबले के लिए एक संयुक्त राष्ट्रीय रणनीति बनाने हेतु एक राष्ट्रीय कार्ययोजना पर भी सहमति बनी है।

इस संबंध में आतंकवादियों से संबंधित मामले की सुनवाई के लिए सैन्य अदालतों की स्थापना एक महत्वपूर्ण पहल है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com