विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2013

स्कॉटलैंड में पब पर गिरा हेलिकॉप्टर, छह के मरने की आशंका

स्कॉटलैंड में पब पर गिरा हेलिकॉप्टर, छह के मरने की आशंका
बचाव कार्य में जुटे राहतकर्मी
लंदन:

स्कॉटलैंड के ग्लासगो शहर में एक पब पर पुलिस विभाग का हेलिकॉप्टर गिर जाने से कम से कम छह लोगों के मरने की आशंका है तथा 32 लोग घायल हुए हैं।

‘यूरोकॉप्टर ईसी 135 टी2’ में दो पुलिस अधिकारी और एक पायलट थे। यह बीती रात क्लाइड नदी के किनाने स्थित क्लूथा वॉल्टस पब पर गिर गया। इस घटना के समय पब में 100 से अधिक लोग मौजूद थे और वे एक म्यूजिक बैंड के संगीत का लुत्फ उठा रहे थे।

पुलिस अधिकारी रोज फित्जपैट्रिक ने कहा, हेलिकॉप्टर में तीन लोग सवार थे। यह शुक्रवार रात पब पर गिरा। हादसे के समय पब में बड़ी संख्या में ग्राहक मौजूद थे। उन्होंने कहा, हम इमारत के भीतर फंसे लोगों को निकालने का प्रयास कर रहे हैं और आगे विस्तृत ब्योरा दिया जाएगा। इस घटना की जांच चल रही है।

हवाई दुर्घटना जांच शाखा (एएआईबी) के जांच अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। इस दुर्घटना के बाद दमकलकर्मी, चिकित्साकर्मी और पुलिस के लोग मौके पहुंच गए थे। पुलिस ने हादसे में 32 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है।

स्कॉटलैंड के फस्ट मिनिस्टर एलेक्स सैलमोंड ने ट्वीट के जरिये कहा, हमें ऐसे हादसों से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा, ग्लासगो हेलिकॉप्टर दुर्घटना में प्रभावित सभी लोगों और आपात सेवा में लगे लोगों की मुझे चिंता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हेलिकॉप्टर हादसा, पब पर गिरा हेलिकॉप्टर, ब्रिटेन में हेलिकॉप्टर हादसा, Helicopter Crash, Helicopter Falls On Pub Roof, Britain Helicopter Crash