विज्ञापन
This Article is From May 01, 2012

कोलंबिया : सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 13 मरे

बोगोटा: कोलंबिया में अधिकारियों ने बताया कि देश की वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर कैरेबियाई तट के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे उसमें सवार सभी 13 लोगों की मौत हो गई।

अटलांटिको राज्य के सुरक्षा अधिकारी जॉर्ज फर्नान्देज ने बताया कि हेलीकॉप्टर सबानाग्रांदे शहर के समीप एक गांव में खुले मैदान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

नाम जाहिर न करने के अनुरोध पर दोनों अधिकारियों ने बताया कि हादसे में 13 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि जैसे ही हेलीकॉप्टर जमीन पर गिरा, उसमें आग लग गई। हेलीकॉप्टर में पुलिस और वायुसेना के कर्मचारी थे।

कोलंबिया की वायुसेना ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि बेल 212 हेलीकॉप्टर शाम करीब साढे चार बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ। घटना की जांच की जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Helicopter Accident In Columbia, कोलंबिया में हेलीकॉप्टर दुर्घटना, कोलंबिया, Columbia