विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2017

ब्रिटेन में महिला के साथ दुर्व्‍यवहार, हिजाब खींचा

लंदन के मेयर सादिक खान ने पिछले सप्ताह कहा था कि लंदन हमले के बाद राजधानी में मुसलमानों के खिलाफ अपराध पांच गुना बढ़ गए हैं लेकिन पुलिस इन्हें कतई बर्दाश्त नहीं करेगी.

ब्रिटेन में महिला के साथ दुर्व्‍यवहार, हिजाब खींचा
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
लंदन: ब्रिटेन में आतंकवादी हमले के बाद घृणा अपराध अचानक बढ़ गए हैं और इसी के तहत एक मुस्लिम महिला को कथित तौर पर धक्का देकर सड़क पर गिराने और उसका हिजाब खींचने का मामला सामने आया है. घटना पीटरबरो के फेनगेट की है. यहां एक महिला अपनी तीन वर्षीय बेटी के साथ कार से उतरी और उसने सड़क पार की ही थी कि उसे पीछे से धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया गया. पीटरबरो टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार महिला के हिजाब को खींचकर उसके सामने फेंक दिया गया. इस पूरे वाकये के दौरान कोई बातचीत नहीं हुई लेकिन पुलिस ने पुष्टि की है कि वह इस मामले को नस्ली अथवा धर्म से जुड़े घृणा अपराध से जोड़कर देख रही है. बताया गया है कि आरोपी पुरुष गोरा, लंबा और सामान्य कद-काठी वाला है और वह काले हुड वाली टी-शर्ट पहने था.

रिपोर्ट में पुलिस प्रवक्ता के हवाले से कहा गया कि इस हमले से पीड़िता हिल गई लेकिन उसे कोई चोट नहीं आई है. मैनचेस्टर और लंदन ब्रिज में आतंकवादी हमलों में 30 लोगों के मारे जाने के बाद यहां घृणा अपराध बढ़ गए हैं.

लंदन के मेयर सादिक खान ने पिछले सप्ताह कहा था कि लंदन हमले के बाद राजधानी में मुसलमानों के खिलाफ अपराध पांच गुना बढ़ गए हैं लेकिन पुलिस इन्हें कतई बर्दाश्त नहीं करेगी. इसके अलावा मैनचेस्टर हमले के बाद पुलिस में घृणा अपराध के मामले ज्यादा दर्ज किए गए हैं. इनमें एक मुस्लिम स्कूल को बम हमले की धमकी मिलने और नकाब पहने महिला को मुस्लिम परिधान नहीं पहनने की हिदायत देना शामिल है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com