विज्ञापन
This Article is From Feb 12, 2017

बांग्‍लादेश: पीएम शेख हसीना के बेटे ने वर्ल्‍ड बैंक को कोसा, मां को बदनाम करने का आरोप लगाया

बांग्‍लादेश: पीएम शेख हसीना के बेटे ने वर्ल्‍ड बैंक को कोसा, मां को बदनाम करने का आरोप लगाया
बांग्‍लादेशी पीएम शेख हसीना(फाइल फोटो)
ढाका: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के बेटे ने रविवार को आरोप लगाया कि विश्व बैंक घूसखोरी के आरोप लगाकर उनकी मां को 'बदनाम करने' का प्रयास कर रहा है. सजीब वाजिद ज्वॉय ने कहा कि पद्मसेतु परियोजना को लेकर ठेका देने में रिश्वत का आरोप लगाने वालों को सरकार से माफी मांगनी चाहिए क्योंकि कनाडा की अदालत ने इसी मामले में भ्रष्टाचार के आरोपों को खारिज कर दिया है. ज्वॉय प्रधानमंत्री हसीना के सूचना एवं संचार प्रौद्योगिक सलाहकार भी हैं.

'बीडीन्यूज24 डॉट कॉम' के अनुसार उन्होंने पद्मसेतु परियोजना में रिश्वत का विवाद खड़ा होने के लिए विश्व बैंक को जिम्मेदार ठहराया. हसीना के पुत्र ने कहा,''विश्व बैंक ने सबूत के साथ छेड़छाड़ की है. पूरे घटनाक्रम के दौरान मैंने खुद सबूत देखे. यह स्पष्ट था कि कोई ठोस ब्यौरा नहीं था, यहां तक कि कनाडा की अदालत में कुछ साबित नहीं हो पाया.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com