विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2024

लेबनान में इजरायली हमले में हमास के उप प्रमुख सालेह अरौरी की मौत

एक उच्च-स्तरीय सुरक्षा अधिकारी ने एएफपी को बताया कि इज़राइल के हमले में सालेह अल-अरुरी अपने अंगरक्षकों के साथ मारा गया.

लेबनान में इजरायली हमले में हमास के उप प्रमुख सालेह अरौरी की मौत
नई दिल्ली:

इजरायल हमास के बीच जारी युद्ध में इजरायल (Israel) को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है.बेरूत के दक्षिण में हुए एक विस्फोट में हमास के शीर्ष अधिकारी सालेह अरौरी की मौत हो गई है. एक उच्च-स्तरीय सुरक्षा अधिकारी ने एएफपी को बताया कि इज़राइल के हमले में सालेह अल-अरुरी अपने अंगरक्षकों के साथ मारा गया. लेबनान की सरकारी मीडिया ने बताया कि हमले ने बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में हमास कार्यालय को निशाना बनाया. जिसमें उसकी मौत हो गयी.

बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था- "अभी युद्ध कई महीने चलेंगे"

गौरतलब है कि हाल ही में इजरायल और हमास के बीच जारी जंग कब रुकेगी...? के सवाल के जवाब में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि ये युद्ध अभी थमने वाला नहीं है. इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा था कि गाजा पट्टी और मिस्र के बीच का सीमा क्षेत्र इजरायल के नियंत्रण में होना चाहिए, क्योंकि उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि फिलिस्तीनी क्षेत्र और अन्य क्षेत्रीय मोर्चों पर युद्ध कई महीनों तक चलेगा. 

नेतन्याहू ने कहा था, "युद्ध अपने चरम पर है. हम सभी मोर्चों पर लड़ रहे हैं. जीत हासिल करने के लिए समय की आवश्यकता होगी. जैसा कि (आईडीएफ) चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा है, युद्ध कई महीनों तक जारी रहेगा."

इजरायल ने खाई है हमास को कुचलने की कसम 

बता दें कि 7 अक्‍टूबर को हमास के आतंकियों ने इजरायल पर बड़ा हमला किया था. जिसमें करीब 1140 लोगों की मौत हो गई थी. हमले के दौरान 150 से अधिक लोगों को भी हमास ने बंधक बना लिया था. जिसके बाद इजरायल ने हमास को कुचलने की कसम खाई थी और जवाबी सैन्‍य अभियान शुरू किया था. 

ये भी पढ़ें-:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com