विज्ञापन
This Article is From May 05, 2024

हमास चीफ ने नेतन्याहू पर गाजा संघर्ष विराम बातचीत की कोशिशों को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया

कतर, मिस्र और अमेरिका के मध्यस्थों ने करीब सात महीने से जारी विनाशकारी युद्ध को रोकने के लिए शनिवार को काहिरा में हमास प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की.

हमास चीफ ने नेतन्याहू पर गाजा संघर्ष विराम बातचीत की कोशिशों को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया
पहले बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्ध खत्म करने की हमास की मांग खारिज कर दी थी (फाइल फोटो).
दोहा:

Israel Hamas War: हमास के राजनीतिक प्रमुख इस्माइल हानियेह ने रविवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर गाजा में संघर्ष विराम और बंधकों की अदला-बदली के मकसद से चल रही बातचीत में शामिल मध्यस्थों के प्रयासों को विफल करने का आरोप लगाया.

कतर में हनियेह ने कहा कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू "आक्रामकता जारी रखने, संघर्ष के दायरे का विस्तार करने और विभिन्न मध्यस्थों और पार्टियों के माध्यम से किए गए प्रयासों को खत्म करने के लिए निरंतर नया औचित्य जताना चाहते हैं."

कतर, मिस्र और अमेरिका के मध्यस्थों ने करीब सात महीने से जारी विनाशकारी युद्ध को रोकने के लिए नए प्रयासों में शनिवार को काहिरा में हमास प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. युद्ध के खिलाफ दुनिया भर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं.

बातचीत से जुड़े हमास के एक वरिष्ठ सूत्र ने एएफपी को बताया कि रविवार को वार्ता का "नया दौर" होगा. विनाशकारी युद्ध को रोकने की मांग कर रहे वार्ताकारों ने लड़ाई में शुरुआती 40 दिनों के विराम और फिलिस्तीनी कैदियों और बंधकों की अदला-बदली का प्रस्ताव रखा है.

हनियेह ने कहा कि हमास ने "गंभीरता और सकारात्मकता" के साथ बातचीत की थी. हालांकि उन्होंने सवाल उठाया कि "अगर युद्धविराम इसका पहला परिणाम नहीं है तो समझौते का क्या मतलब है."

नेतन्याहू ने खारिज कर दी थी जंग खत्म करने की मांग  

इससे पहले नेतन्याहू ने युद्ध खत्म करने की हमास की मांग को खारिज कर दिया था. उन्होंने कहा, "इजरायल ऐसी स्थिति को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है जिसमें हमास बटालियन अपने बंकरों से बाहर आएं, गाजा पर फिर से नियंत्रण करें, अपने सैन्य बुनियादी ढांचे का पुनर्निर्माण करें और वापस आकर इजरायल के नागरिकों को धमकाएं."

मिस्र, कतर और अमेरिका महीनों से इजराइल और हमास के बीच एक समझौते में मध्यस्थता करने की कोशिश कर रहे हैं.

कतर में हमास के राजनीतिक कार्यालय के नेता ने कहा कि अमेरिका ने "इस कब्जे के लिए कवर प्रदान किया था, उसे विनाश और विनाश के हथियारों की आपूर्ति करने के बजाय इसे रोकना चाहिए."

हनियेह ने कहा कि हमास "चरणों में एक व्यापक और परस्पर समझौते तक पहुंचने, आक्रामकता को समाप्त करने, वापसी सुनिश्चित करने और एक गंभीर कैदी विनिमय समझौते को हासिल करने के लिए उत्सुक है."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com