इस्लामाबाद:
अमेरिका ने पाकिस्तान को एक बार फिर आतंकवादी संगठन हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई करने की नसीहत देते हुए कहा कि वह अपने घर में सांप न पाले। जरूरी नहीं कि यह सिर्फ पड़ोसियों को ही डसे। अमेरिका की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने अपनी पाकिस्तानी समकक्ष हिना रब्बानी खार के साथ शुक्रवार को एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमेरिका आतंकवादियों के सुरक्षित ठिकानों को समाप्त करने को लेकर प्रतिबद्ध है। नाराज क्लिंटन ने कहा, "आप अपने आंगन में सांप नहीं पाल सकते। ऐसी उम्मीद नहीं की जा सकती कि यह सिर्फ पड़ोसियों को डसेगा।" पाकिस्तान की दो दिवसीय यात्रा पर गुरुवार को यहां पहुंची क्लिंटन ने कहा, "हक्कानी नेटवर्क पर लगाम लगाने के लिए हमें पाकिस्तान के सहयोग की आवश्यकता है।" उन्होंने यह भी कहा कि आतंकवादियों का एक तरफ से ही खात्मा कारगर नहीं होगा, बल्कि सीमा के दोनों ओर उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। उनके अनुसार, अमेरिका और पाकिस्तान, इस दिशा में ठोस कदम उठाने के लिए काम कर रहे हैं। वहीं, खार ने कहा कि पाकिस्तान अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया का समर्थक है। उन्होंने कहा, "आतंकवाद के खतरे को हमने गम्भीरता से लिया है। हमने इसके खिलाफ काम किया है। इसमें किसी भी पाकिस्तानी संस्थान की संलिप्तता का सवाल ही पैदा नहीं होता।" खार के मुताबिक, सीमा के दोनों ओर के आतंकवादियों के सुरक्षित ठिकाने नष्ट होंगे। बेहतर परिणाम के लिए हमें साथ मिलकर काम करना होगा। क्लिंटन की पाकिस्तान यात्रा ऐसे समय में हुई है जब इस्लामाबाद और वाशिंगटन के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। अमेरिका अफगानिस्तान में अपने हितों पर हमले के लिए हक्कानी नेटवर्क को जिम्मेदार ठहराता रहा है। उसने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई पर भी हक्कानी नेटवर्क से सांठगांठ का आरोप लगाया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
घर, सांप