विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2016

दक्षिण चीन सागर मामले में 12 जुलाई को फैसला सुनाएगी अंतरराष्ट्रीय पंचाट

दक्षिण चीन सागर मामले में 12 जुलाई को फैसला सुनाएगी अंतरराष्ट्रीय पंचाट
हेग: एक अंतरराष्ट्रीय पंचाट ने आज कहा कि वह 12 जुलाई को उस मामले में फैसला सुनाएगी, जिसमें फिलीपीन ने दक्षिण चीन सागर के ज्यादातर हिस्से पर चीन के दावे को चुनौती दी थी।

देशों के बीच विवादों के शांतिपूर्ण निपटारे के लिए विश्व के सबसे पुराने अंतराष्ट्रीय पंचाट स्थायी मध्यस्थता अदालत का फैसला इस रणनीतिक जलमार्ग पर पहले से चल रहे विवाद में तनाव और बढ़ा सकता है।

हेग स्थित अदालत ने एक बयान में कहा कि उसने पक्षों को जानकारी दी है कि वह 12 जुलाई को स्थानीय समयानुसार करीब 11 बजे अपना फैसला सुनाएगा।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फिलीपीन, दक्षिण चीन सागर, चीन, हेग अंतरराष्ट्रीय पंचाट, Philippines, South China Sea, China, Hague Court