विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2013

श्रीलंका के खिलाफ प्रस्ताव पर भारत के साथ विचार-विमर्श किया था : अमेरिका

वाशिंगटन: ओबामा प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में श्रीलंका के खिलाफ लाए गए प्रस्ताव की पूरी प्रक्रिया के दौरान अमेरिका ने भारत के साथ नजदीक से विचार-विमर्श किया था।

दक्षिण एवं मध्य एशिया मामलों के सहायक विदेश मंत्री रॉबर्ट ब्लैक ने बीबीसी की सिंहली भाषा की सेवा को दिए साक्षत्कार में कहा, ‘‘हमने पूरी प्रक्रिया के दौरान भारत के साथ बहुत नजदीक से काम किया और भारत की ओर से प्रस्ताव में किए गए कुछ बदलावों का हमने स्वागत किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारत की ओर से मिले सहयोग से हम बहुत संतुष्ट हैं। मेरा मानना है कि पूरे अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भारत के साथ काम करना जारी रखना होगा क्योंकि भारत का इस क्षेत्र में खासा असर है।’’

ब्लैक के इस साक्षात्कार का लिखित ब्यौरा अमेरिकी विदेश विभाग ने जारी किया है। पिछले दिनों अमेरिका समर्थित प्रस्ताव के पक्ष में भारत सहित 25 देशों ने मतदान किया था। प्रस्ताव के विपक्ष में 13 मत पड़े थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत, श्रीलंका मुद्दा, अमेरिका, India, US, Srilankan Issue