रोम:
इटली के प्रधानमंत्री एनरिको लेट्टा के दफ्तर के बाहर दो पुलिस वालों पर गोलियां चलाई गईं, जिससे वे घायल हो गए। यह हमला उस समय किया गया, जब इस दफ्तर से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर राष्ट्रपति के महल में एनरिको का शपथग्रहण समारोह हो रहा था।
इटली के एक टीवी चैनल की इस खबर के अऩुसार अभी तक इस हमले की वजह का कुछ पता नहीं चल पाया है। गोली लगने की वजह से घायल एक पुलिस अधिकारी की हालत गंभीर बताई जा रही है। इटली के राष्ट्रपति ज्योर्जियो नेपोलिटानो ने ही पीएम पद के लिए लेट्टा का चयन किया है।
इटली के एक टीवी चैनल की इस खबर के अऩुसार अभी तक इस हमले की वजह का कुछ पता नहीं चल पाया है। गोली लगने की वजह से घायल एक पुलिस अधिकारी की हालत गंभीर बताई जा रही है। इटली के राष्ट्रपति ज्योर्जियो नेपोलिटानो ने ही पीएम पद के लिए लेट्टा का चयन किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं