विज्ञापन
This Article is From Mar 26, 2017

लासवेगास में गोलियां बरसाने वाले ने किया सरेंडर, हमले में एक की गई जान

लासवेगास में गोलियां बरसाने वाले ने किया सरेंडर, हमले में एक की गई जान
लास वेगास पुलिस अधिकारी लैरी हैडफील्ड ने बताया कि अपराह्न तीन बजकर 30 मिनट से कुछ पहले हमलावर ने आत्मसमर्पण कर दिया. तस्वीर: प्रतीकात्मक
लास वेगास: लास वेगास स्ट्रिप पर एक बस में जानलेवा गोलीबारी की घटना के बाद हमलावर ने शांतिपूर्वक आत्मसमर्पण कर दिया. हमलावर ने घटना के बाद खुद को एक बस में बंद कर लिया था. इस घटना की वजह से व्यस्त रहनेवाला यह पर्यटक कॉरिडोर घंटों बंद रहा. यह गतिरोध शनिवार को दिन में 11 बजे शुरू हुआ. गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं, दूसरा व्यक्ति घायल हो गया. यह घटना कॉस्मोपोलिटन होटल कसीनो के निकट लास वेगास बाउलवार्ड में रूकी एक डबल डेकर बस में हुई. यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर की प्रवक्ता डेनिटा कोहेन ने बताया कि गोलीबारी के बाद दो लोगों को अस्पताल ले जाया गया. इनमें से एक की मौत हो गई है, जबकि दूसरे व्यक्ति का इलाज किया जा रहा है.

लास वेगास पुलिस अधिकारी लैरी हैडफील्ड ने बताया कि अपराह्न तीन बजकर 30 मिनट से कुछ पहले हमलावर ने आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस ने गोली नहीं चलाई. मौके पर संकट वार्ताकार, रोबोट और हथियार से लैस वाहन मौजूद थे.

पुलिस मानती है कि हमलावर इस घटना का एकमात्र संदिग्ध है. साथ ही पुलिस ने इस घटना का संबंध आतंकवाद या दिन में बेलाजियो होटल के कसीनो में हुई लूट की वारदात के साथ होने से इनकार किया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लास बेगास, गोलीबारी, Las Vegas, Las Vegas Shooting
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com