विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2016

बर्लिन के अस्पताल में मरीज ने डॉक्टर को गोली मारी, फिर की खुदकुशी : पुलिस

बर्लिन के अस्पताल में मरीज ने डॉक्टर को गोली मारी, फिर की खुदकुशी : पुलिस
पुलिस के मुताबिक, इस घटना के आतंकी हमला होने का कोई संकेत नहीं है
बर्लिन: जर्मनी की राजधानी बर्लिन के एक अस्पताल में एक मरीज ने डॉक्टर को गोली मार दी और फिर खुदकुशी कर ली। इस घटना के आतंकवाद से जुड़े होने का कोई संकेत नहीं मिला है।

पुलिस की एक प्रवक्ता ने बताया कि उपनगरीय इलाके स्तेगलित्ज के एक यूनिवर्सिटी अस्पताल में कई गोलियां चलाई गईं। उन्होंने कहा, 'शुरुआती जानकारी के अनुसार अस्पताल के एक मरीज ने एक चिकित्सक को गोली मार दी और फिर खुदकुशी कर ली।' प्रवक्ता ने कहा, 'डॉक्टर आईसीयू में है। इस घटना के आतंकी हमला होने का कोई संकेत नहीं है।'

जर्मनी में हाल के दिनों में कई हमले हो चुके हैं। बीते रविवार को सीरिया के एक शरणार्थी ने आंसबैच में एक संगीत समारोह स्थल के बाहर खुद को उड़ा लिया था, जिसमें 15 लोग घायल हो गए थे। इस घटना से छह दिन पहले वुर्जबर्ग में एक व्यक्ति ने ट्रेन के भीतर कुल्हाड़ी से हमला किया था, जिसमें चार लोग घायल हो गए थे।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जर्मनी, बर्लिन, बर्लिन शूटिंग, बर्लिन अस्पताल फायरिंग, Berlin, Berlin Hospital Shooting, Germany
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com