विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2012

खाड़ी युद्ध के प्रसिद्ध अमेरिकी जनरल श्वार्जकोफ का निधन

वाशिंगटन: अमेरिकी सेना के सेवानिवृत्त जनरल नॉर्मन श्वार्जकोफ का 78 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने इराक के तत्कालीन राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन को पद से हटाने के लिए कुवैत में चलाए गए 'ऑपरेशन डेजर्ट स्टॉर्म' के दौरान गठबंधन बलों का नेतृत्व किया था।

समाचार एजेंसी 'शिन्हुआ' ने गुरुवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि स्टोरमिन नॉर्मन के नाम से मशहूर श्वार्जकोफ का फ्लोरिडा के ताम्पा में निधन हो गया।

यूएस सेंट्रल कमांड के कमांडर-इन-चीफ के रूप में उनकी आखिरी सैन्य पोस्टिंग इसी स्थान पर हुई थी। अपने प्रथम कार्यकाल के दौरान वर्ष 1991 में 'ऑपरेशन डेजर्ट स्टॉर्म' चलाने वाले पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश ने श्वार्जकोफ के निधन पर सबसे पहले शोक संदेश जारी किया।

श्वार्जकोफ ने वियतनाम युद्ध में हिस्सा लिया था। उनका जन्म 1934 में न्यूजर्सी के ट्रेनटन में हुआ था। वह 12 वर्ष की उम्र में अपने पिता के पास तेहरान चले गए थे। उनके पिता अमेरिकी सेना का हिस्सा थे और उन्हें तेहरान तैनात किया गया था। श्वार्जकोफ के परिवार में पत्नी ब्रेंडा और तीन बच्चे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
खाड़ी युद्ध, सद्दाम हुसैन, जनरल श्वार्जकोफ, Gulf War, Norman Schwarzkopf, Saddam Hussein, US General
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com