गहरे आर्थिक संकट से जूझ रहे ग्रीस के प्रधानमंत्री जॉर्ज पापेंद्र्यू ने बीते सप्ताह अपनी सोशलिस्ट पार्टी में बगावत होने के बाद विश्वास मत हासिल कर लिया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
एथेंस:
ग्रीस के प्रधानमंत्री जॉर्ज पापेंद्र्यू ने बीते सप्ताह अपनी सोशलिस्ट पार्टी में बगावत होने के बाद विश्वास मत हासिल कर लिया है। गहरे आर्थिक संकट से जूझ रहे ग्रीस के प्रधानमंत्री पापेंद्र्यू ने 145 के मुकाबले 153 मतों से संसदीय विश्वास जीता। साथ ही उन्होंने भावनात्मक अपील भी की कि आवश्यक होने पर वह पद छोड़ देंगे। पापेंद्र्यू ने सरकार के शेष चार माह के कार्यकाल के दौरान सभी राजनीतिक दलों से सहयोग देने की अपील की, ताकि देश के आर्थिक संकट का सामना किया जा सके। इससे पहले वित्तमंत्री इवानगेलोस वेनिजेलोस ने चेतावदी दी थी कि कर्ज संकट से जूझ रहे देश की मुसीबतें अभी खत्म नहीं हुई हैं। पापेंद्र्यू के विश्वास मत हासिल करने के बाद उन्होंने कहा कि नई सरकार फरवरी के अंत तक का अपना कार्यकाल पूरा करेगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ग्रीस, विश्वास मत, जॉर्ज पापेंद्र्यू