विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2019

बिना अंगुली के लड़की ने ऐसे चलाया iPhone, लोगों को आ गई घिन, बोले- 'ये क्या देख लिया' - देखें Video

इस TikTok Video को देखने के बाद सिर्फ आपका ही नहीं बल्कि लड़की के बॉयफ्रेंड का भी यही हाल है. लड़का खुद गर्लफ्रेंड से कह देता है, 'ये आखिरी बार है जब वो उसे पब्लिक में लेकर आया है.'

बिना अंगुली के लड़की ने ऐसे चलाया iPhone, लोगों को आ गई घिन, बोले- 'ये क्या देख लिया' - देखें Video
लड़की ने ऐसे 'गंदे' तरीके से खोला मोबाइल का Lock, बॉयफ्रेंड बोला - 'अब मेरे साथ बाहर नहीं आना'
सवाना:

TikTok Trending Video: फोन को अनलॉक करने के लिए आपने कई तरीके देखे होंगे. सोशल मीडिया ऐप्स पर मौजूद ऐसी कई वीडियो हैं, जिसमें तरह-तरह से मोबाइल को अनलॉक करने के तरीके बताए गए हैं. लेकिन अगर आपने इस लड़की का फोन को खोलने का तरीका देख लिया, तो आपको कुछ देर के लिए बहुत गंदा महसूस होने वाला है. आप कुछ सेकेंड सोच में पड़ जाएंगे कि आखिर ये लड़की कर क्या रही है!

इस टिकटॉक वीडियो को देखने के बाद सिर्फ आपका ही नहीं बल्कि लड़की के बॉयफ्रेंड का भी यही हाल है. लड़का खुद गर्लफ्रेंड से कह देता है, 'ये आखिरी बार है जब वो उसे पब्लिक में लेकर आया है.'

दरअसल, ये लड़की अपने सलाइवा यानी थूक से आईफोन को अनलॉक करती है. फोन के की-पैड को थूक से एक-एक कर टच करती है. इतना ही नहीं बल्कि वो थूक से ही स्नैपचैट (Snapchat) भी खोल लेती है. 

TikTok Video

इस वीडियो को एक लाख साठ हज़ार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. 

Ladbible के मुताबिक, 'ये वीडियो यूएस के सवाना  में मौजूद रेस्टोरेट का है. यहां जेसिका बर्नर नाम की ये लड़की अपने बॉयफ्रेंड के साथ रेस्टोरेंट में आती है. जब ये इस अजीब तरीके से फोन को खोलने की कोशिश करती है तो बॉयफ्रेंड टिकटॉक वीडियो बना लेता है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com