TikTok Trending Video: फोन को अनलॉक करने के लिए आपने कई तरीके देखे होंगे. सोशल मीडिया ऐप्स पर मौजूद ऐसी कई वीडियो हैं, जिसमें तरह-तरह से मोबाइल को अनलॉक करने के तरीके बताए गए हैं. लेकिन अगर आपने इस लड़की का फोन को खोलने का तरीका देख लिया, तो आपको कुछ देर के लिए बहुत गंदा महसूस होने वाला है. आप कुछ सेकेंड सोच में पड़ जाएंगे कि आखिर ये लड़की कर क्या रही है!
इस टिकटॉक वीडियो को देखने के बाद सिर्फ आपका ही नहीं बल्कि लड़की के बॉयफ्रेंड का भी यही हाल है. लड़का खुद गर्लफ्रेंड से कह देता है, 'ये आखिरी बार है जब वो उसे पब्लिक में लेकर आया है.'
दरअसल, ये लड़की अपने सलाइवा यानी थूक से आईफोन को अनलॉक करती है. फोन के की-पैड को थूक से एक-एक कर टच करती है. इतना ही नहीं बल्कि वो थूक से ही स्नैपचैट (Snapchat) भी खोल लेती है.
TikTok Video
इस वीडियो को एक लाख साठ हज़ार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
Ladbible के मुताबिक, 'ये वीडियो यूएस के सवाना में मौजूद रेस्टोरेट का है. यहां जेसिका बर्नर नाम की ये लड़की अपने बॉयफ्रेंड के साथ रेस्टोरेंट में आती है. जब ये इस अजीब तरीके से फोन को खोलने की कोशिश करती है तो बॉयफ्रेंड टिकटॉक वीडियो बना लेता है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं