सरकार और सेना के बीच विवाद के अटकलों के बीच पाक प्रधानमंत्री गिलानी ने आगाह किया कि उनकी सरकार को हटाने के लिए साजिशें रची जा रही हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
इस्लामाबाद:
सरकार और सेना के बीच विवाद के अटकलों के बीच पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने आगाह किया कि उनकी लोकतांत्रिक सरकार को हटाने के लिए साजिशें रची जा रही हैं। इसके साथ ही गिलानी ने कहा है कि कोई भी संस्थान देश की व्यवस्था के भीतर किसी दूसरी व्यवस्था की तरह नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि यह अवाम को फैसला करना है कि वे निर्वाचित लोगों चाहते हैं अथवा किसी तानाशाह को पसंद करते हैं। पाकिस्तान के संस्थापक मुहम्मद अली जिन्ना की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में गिलानी ने कहा, मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि साजिशें रची जा रही हैं। ये साजिशें निर्वाचित सरकार को हटाने के लिए चल रही हैं। उन्होंने कहा, मैं उन लोगों को बताना चाहता हूं कि हम सरकार में रहें अथवा विपक्ष में रहें, पाकिस्तान की आवाम के हक के लिए हमारी लड़ाई जारी रहेगी। गिलानी ने अपनी सरकार और सेना के बीच मतभेदों के संदर्भ में कहा, कोई संस्थान एक देश की व्यवस्था के भीतर अलग व्यवस्था नहीं बन सकता। उन्होंने कहा, यह कोई नहीं कह सकता कि वह सरकार के तहत नहीं है। इस देश का हर संस्थान प्रधानमंत्री के नीचे आता है। ऐसा दावा कोई नहीं कर सकता कि वह स्वतंत्र है। अगर कोई सोचता है कि वह सरकार के नियंत्रण से बाहर है तो वह गलत है। उन्होंने कहा, सभी सरकार के तहत हैं और आगे भी सरकार के तहत बने रहेंगे क्योंकि हम निर्वाचित और पाकिस्तान की जनता के चुने हुए प्रतिनिधि हैं। गिलानी की यह टिप्पणी पाकिस्तान की असैन्य सरकार और सेना के बीच उपजे तनाव की पृष्ठभूमि में आई है। मेमेगोट विवाद के बाद से दोनों के बीच तल्खी की बात सामने आ रही है।