विज्ञापन

इंडिया गठबंधन की 7 अगस्त को बड़ी बैठक, जानें किन मुद्दों पर बनेगी रणनीति

लोकसभा चुनाव नतीजों के क़रीब साल भर के अंतराल पर इंडिया गठबंधन के नेताओं की पिछली बैठक पिछले महीने उन्नीस जुलाई को हुई थी. सात अगस्त की बैठक में उप राष्ट्रपति चुनाव को लेकर भी विपक्षी नेता रणनीति बना सकते हैं.

इंडिया गठबंधन की 7 अगस्त को बड़ी बैठक, जानें किन मुद्दों पर बनेगी रणनीति
बैठक के बाद डिनर का भी कार्यक्रम
  • इंडिया गठबंधन की प्रमुख नेताओं की बड़ी बैठक सात अगस्त को दिल्ली में राहुल गांधी के आवास पर आयोजित होगी.
  • बैठक में चुनाव आयोग द्वारा वोटरलिस्ट के सघन पुनरीक्षण प्रक्रिया के खिलाफ विरोध रणनीति तैयार की जाएगी.
  • विपक्षी सांसद मानसून सत्र के दौरान रोजाना प्रदर्शन कर रहे हैं और आठ अगस्त को मार्च निकालने की योजना है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

इंडिया गठबंधन के नेताओं की बड़ी बैठक सात अगस्त को बुलाई गई है. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में गठबंधन के ज्यादातर प्रमुख चेहरे शामिल होंगे. बैठक के बाद डिनर का भी कार्यक्रम रखा गया है. इस डिनर बैठक के लिए राहुल गांधी ने सहयोगी दलों के नेताओं को न्यौता दिया है. राहुल गांधी के नए सरकारी आवास पांच सुनहरी बाग रोड पर यह डिनर-बैठक हो सकती है. 

माना जा रहा है कि इस बैठक में मुख्य रूप से चुनाव आयोग द्वारा करवाए जा रहे वोटरलिस्ट के विशेष सघन पुनरीक्षण यानी एसआईआर प्रकिया के ख़िलाफ़ रणनीति बनाई जाएगी. इस मुद्दे पर संसद में चर्चा की माँग को लेकर इंडिया गठबंधन के सांसद मानसून सत्र के पहले दो सप्ताह में रोजाना प्रदर्शन करते आए हैं जो आगे भी जारी रहेगा. अगले हफ़्ते आठ अगस्त को विपक्षी सांसद संसद भवन से चुनाव आयोग तक मार्च निकालने की तैयारी कर रहे हैं. 

सात अगस्त की बैठक में उप राष्ट्रपति चुनाव को लेकर भी विपक्षी नेता रणनीति बना सकते हैं. कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि विपक्ष अपना उम्मीदवार उतारेगा. हालांकि सत्तापक्ष को चुनाव जीतने में कोई परेशानी नहीं आएगी क्योंकि आंकड़े उनके पक्ष में हैं. 

लोकसभा चुनाव नतीजों के क़रीब साल भर के अंतराल पर इंडिया गठबंधन के नेताओं की पिछली बैठक पिछले महीने उन्नीस जुलाई को हुई थी. संसद के मानसून सत्र की रणनीति बनाने को लेकर यह बैठक वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से हुई थी जिसमें आम आदमी पार्टी को छोड़ इंडिया गठबंधन की सभी पार्टियों के नेता मौजूद थे. इसी बैठक में तय हुआ था कि अगस्त के पहले हफ्ते में अगली बैठक होगी. हालांकि उस बैठक में ममता बनर्जी, अखिलेश यादव और स्टालिन ख़ुद शामिल नहीं हुए थे. देखना होगा कि राहुल गांधी के न्यौते पर कौन-कौन नेता सात अगस्त को दिल्ली पहुंचते हैं! टीएमसी सूत्रों के मुताबिक अभिषेक बनर्जी इस डिनर में शामिल होंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com