विज्ञापन

तेल न मिला तो ट्रंप पाकिस्‍तान में बेचने लगे कुल्‍फी! फिर वायरल हो रहे चचा की कहानी जानिए

Donald Trump in Pakistan: पाकिस्‍तान में इन दिनों 'ट्रंप' को कुल्‍फी बेचते देखा गया है. सोशल मीडिया पर उनके वीडियो वायरल हैं! चौंकिए मत, पूरी खबर पढ़ लीजिए.

तेल न मिला तो ट्रंप पाकिस्‍तान में बेचने लगे कुल्‍फी! फिर वायरल हो रहे चचा की कहानी जानिए
  • डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान में तेल भंडार विकसित करने के लिए अमेरिका-पाकिस्तान समझौते की पुष्टि की है.
  • इस बीच पाकिस्‍तान में ट्रंप की तरह दिखने वाले एक शख्‍स फिर से वायरल हो रहे हैं, जो गा-गाकर कुल्‍फी बेचते हैं.
  • पाकिस्तान के साहीवाल के रहनेवाले सलीम बग्गा, ट्रंप की तरह दिखने वाले और कुल्फी बेचने वाले वायरल स्टार हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

दुनियाभर के देशों पर 'टैरिफ बम' फोड़ने वाले अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप इन दिनों पाकिस्‍तान के साथ बढ़ती नजदीकियों को लेकर चर्चा में है. उनका कहना है कि पाकिस्तान में तेल के 'विशाल भंडार' को विकसित करने के लिए दोनों देशों के बीच समझौता हुआ है. रूस संग भारत के संबंधों से चिढ़े ट्रंप ने तो अतिरेक में यहां तक कह दिया कि वे पाकिस्‍तान के साथ मिलकर भारत को तेल बेचेंगे! तेल मिले न मिले, कहा नहीं जा सकता, लेकिन इस बीच ट्रंप, पाकिस्‍तान में 'कुल्‍फी' बेचते दिखाई दिए हैं. 

पाकिस्तान में तेल के 'विशाल भंडार' को विकसित करने के लिए अमेरिका और पाकिस्तान के बीच समझौता हो गया है.फिलहाल हम तेल कंपनी चुनने की प्रक्रिया में हैं, जो इस साझेदारी का नेतृत्व करेगी. कौन जानता है, शायद वो किसी दिन भारत को तेल बेच रहे होंगे.

डोनाल्‍ड ट्रंप

राष्‍ट्रपति, अमेरिका

पाकिस्‍तान में इन दिनों 'ट्रंप' को कुल्‍फी बेचते देखा गया है. सोशल मीडिया पर उनके वीडियो वायरल हैं! चौंकिए मत, क्‍योंकि ये अमेरिकी राष्‍ट्रपति 'ट्रंप ' नहीं हैं. ये तो पाकिस्‍तान में 'ट्रंप' के नाम से फेमस एक कुल्‍फी विक्रेता हैं. इस बार 'हफ्ते का वायरल' (Viral of The Week) में प्रस्‍तुत है, पाकिस्‍तानी ट्रंप की कहानी. 

कौन हैं 'पाकिस्‍तान के ट्रंप'? 

पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत के साहीवाल शहर में एक खीर और कुल्फी विक्रेता चर्चा में हैं, उनका नाम है- सलीम बग्‍गा. बग्‍गा की पहचान केवल खीर और कुल्‍फी के लिए नहीं है, बल्कि वे हुबहू ट्रंप की तरह दिखने के लिए ज्‍यादा फेमस हैं. उनकी शक्‍ल-सूरत, हाव-भाव, सुनहरे बालों वाला हेयरस्‍टाइल... ये सबकुछ लोगों का ध्‍यान खींचता है. हालांकि इसके पीछे, अल्बिनिज्‍म नाम की बीमारी है, जो त्‍वचा और बालों की बीमारी है. 

कोई उन्‍हें 'पाकिस्‍तान का डोनाल्‍ड ट्रंप' कहता है, तो कोई उनके गाने की तारीफ करता है. बग्गा बताते हैं कि उन्हें खुद नहीं पता था कि उनका वीडियो वायरल हो जाएगा. वो सिर्फ कुल्फी बेच रहे थे और लोगों ने उसे इतना पसंद किया. 

गाकर कुल्‍फी बेचने का निराला अंदाज 

वायरल स्टार सलीम बग्‍गा का कुल्‍फी और खीर बेचने का अंदाजा निराला है. एक यूट्यूब वीडियो में उन्‍होंने बताया कि उन्हें वाज (धार्मिक भजन/गायन) और गाने का शौक बचपन से है. महिलाएं, बच्चे और बूढ़े, सब उन्हें पसंद करते हैं.

सलीम बग्‍गा, नूरजहां के बड़े फैन हैं और वे कहते हैं कि काश उन्‍हें मौका मिलता तो उनके साथ गाना पसंद करते. वो साहर अली बग्गा को भी बहुत पसंद करते हैं.

सलीम बग्गा शादीशुदा हैं, बच्चे भी हैं, लेकिन उनका कहना है कि अगर कोई 'अच्छा ऑफर' दे तो दूसरी शादी पर भी विचार कर सकते हैं.

ट्रंप जैसा एक और शख्‍स फेमस 

ब्रिटेन के मशहूर कॉमेडियन माइक ऑस्मन भी ट्रंप के डुप्लिकेट के रूप में फेमस हैं. वो साल 2016 में तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप की हूबहू नकल करना शुरू किया था. एक समय ऐसा भी आया जब ऑस्मन ने अपना ट्रंप वाला किरदार बंद करने की सोची, लेकिन चुनाव परिणाम में ट्रंप की जीत ने तो उनकी किस्मत ही बदल दी. अब वे खुद को UK का नंबर-1 ट्रंप इम्परसनेटर बताते हैं और उनके टिकटॉक पर 1.6 करोड़ से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com