विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2012

हाफिज सईद पाकिस्तान का आंतरिक मामला है : गिलानी

Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने कहा कि जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद का मामला आंतरिक मामला है और उसके खिलाफ कोई भी साक्ष्य पाकिस्तान को दिया जाना चाहिए ताकि अदालत कार्रवाई कर सके।
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने कहा कि जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद का मामला आंतरिक मामला है और उसके खिलाफ कोई भी साक्ष्य पाकिस्तान को दिया जाना चाहिए ताकि अदालत कार्रवाई कर सके।

राष्ट्रीय एसेम्बली और सीनेट के संयुक्त सत्र के दौरान कुछ सांसदो की ओर से यह विषय उठाये जाने पर गिलानी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे। सांसदों ने लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक सईद पर अमेरिका की ओर से एक करोड़ डालर इनाम घोषित किए जाने के विषय को उठाया था। उन्होंने कहा कि सईद के खिलाफ पूर्व में साक्ष्य के अभाव में मामले को खारिज कर दिया गया था। गिलानी ने शाम में संसद में कहा कि उन्होंने इस विषय को कल अमेरिकी सहायक विदेश मंत्री थामस नाइड्स के साथ बैठक के दौरान उठाया था।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने नाइड्स को बताया कि ऐसे समय में जब पाकिस्तान की संसद में अमेरिका के साथ सहयोग बढ़ाने के लिए व्यवस्था की जा रही है, उस समय ऐसे नकारात्मक संदेश से विश्वास और कम होगा। गिलानी ने कहा कि उन्होंने इस विषय पर मुख्य विपक्षी पार्टी पीएमएन (एन) के प्रमुख नवाज शरीफ से बात की। विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने संयुक्त सत्र के दौरान बताया कि उन्होंने ने भी नाइड्स से इस विषय पर चर्चा की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Gilani On Saeed, Asif Ali Zardari, यूसुफ रजा गिलानी, हाफिज सईद Hafiz Saeed
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com