इस्लामाबाद:
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी आज मंत्रिमंडल की रक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। यह बैठक प्रधानमंत्री के घर पर होगी, जिसमें सरकार के कई मंत्रियों समेत रक्षा प्रमुख जनरल कियानी और सेना के कई बड़े अधिकारी हिस्सा लेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद से सेना और सरकार के बीच पैदा हुए तनाव में कमी आएगी।
सेना और सरकार के बीच पैदा हुए तनाव के बाद पहली बार प्रधानमंत्री गिलानी और सेना प्रमुख कियानी एक साथ एक मंच पर होंगे। पाकिस्तान में सियासी हलचल मेमोगेट विवाद की वजह से उठी है। गिलानी ने कहा था कि मेमोगेट विवाद में सेना प्रमुख कियानी और आईएसआई के प्रमुख शुजा पाशा ने कोर्ट में जो बयान दिया था, वह गैर-कानूनी है, क्योंकि इसमें सरकार से राय नहीं ली गई।
इस पर कियानी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि सरकार के लिए इसके गंभीर नतीजे हो सकते हैं। गिलानी ने इस पूरे मामले में कियानी के खास माने जाने वाले रक्षा सचिव को भी पद से हटा दिया था।
सेना और सरकार के बीच पैदा हुए तनाव के बाद पहली बार प्रधानमंत्री गिलानी और सेना प्रमुख कियानी एक साथ एक मंच पर होंगे। पाकिस्तान में सियासी हलचल मेमोगेट विवाद की वजह से उठी है। गिलानी ने कहा था कि मेमोगेट विवाद में सेना प्रमुख कियानी और आईएसआई के प्रमुख शुजा पाशा ने कोर्ट में जो बयान दिया था, वह गैर-कानूनी है, क्योंकि इसमें सरकार से राय नहीं ली गई।
इस पर कियानी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि सरकार के लिए इसके गंभीर नतीजे हो सकते हैं। गिलानी ने इस पूरे मामले में कियानी के खास माने जाने वाले रक्षा सचिव को भी पद से हटा दिया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाकिस्तान सरकार बनाम सेना, यूसुफ रजा गिलानी, अशफाक परवेज कियानी, Pak Govt Vs Army, Pakistan Turmoil, Yousuf Raza Gilani, Ashfaq Parvez Kayani