विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2012

घाना में विमान दुर्घटना में कम से कम 10 लोगों की मौत

घाना की राजधानी आकरा में एक विमान रनवे से बाहर निकल कर एक बस से टकरा गया। इस हादसे में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई, लेकिन चालक दल के सदस्य बच गए।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
आकरा: घाना की राजधानी आकरा में एक विमान रनवे से बाहर निकल कर एक बस से टकरा गया। इस हादसे में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई, लेकिन चालक दल के सदस्य बच गए।

घाना के हवाई अड्डा अधिकारियों ने एक बयान में इस बात की पुष्टि की कि लागोस से आकरा जा रहा एलाइड एयर का विमान (उड़ान संख्या डीएचवी 111) कल स्थानीय समयानुसार शाम सात बजकर 10 मिनट पर रनवे से बाहर चला गया और एक बस से जा टकराया।

इसमें कहा गया कि हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, लेकिन चालक दल के चार सदस्य बच गए जिनका हवाई अड्डा क्लिनिक में इलाज चल रहा है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि विमान नीचे आया और बस से जा टकराया। हादसे में बस में बैठे लोगों की मौत हो गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Ghana Plane Accident, 10 Dead, घाना में प्लेन दुर्घटना, 10 मरे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com