विज्ञापन

घाना में उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों में हेलीकॉप्टर क्रैश, रक्षा और पर्यावरण मंत्री समेत 8 लोगों की मौत

हेलीकॉप्‍टर का सपंर्क उस समय रडार से टूट गया जब मंत्री और बाकी लोग एक अवैध खनन विरोधी कार्यक्रम में जा रहा था. यह क्षेत्र सोने के खनन से होने वाले पर्यावरणीय नुकसान से जूझ रहा है.

घाना में उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों में हेलीकॉप्टर क्रैश, रक्षा और पर्यावरण मंत्री समेत 8 लोगों की मौत
  • घाना में सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटना में रक्षा और पर्यावरण मंत्रियों समेत आठ लोगों की मौत हुई है.
  • हेलीकॉप्टर राजधानी अकरा से ओबुआसी जा रहा था, जहां एक राष्ट्रीय कार्यक्रम होना था.
  • दुर्घटना स्थल अदांसी अक्रोफुओम जिले में पाया गया, जहां मलबे के बीच जले हुए अवशेष मिले.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

घाना के रक्षा और पर्यावरण मंत्रियों समेत  छह और लोगों की एक अशांत क्षेत्र में सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई है, एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया. इससे पहले, घाना सशस्त्र बलों ने कहा था कि विमान, जिसमें तीन चालक दल के सदस्य और पांच यात्री सवार थे, 'रडार से गायब' हो गया था. यह विमान स्थानीय समयानुसार सुबह 9:12 बजे (और GMT) राजधानी अकरा से उड़ान भरी थी और एक राष्‍ट्रीय कार्यक्रम के लिए सोने की खदान वाले शहर ओबुआसी जा रहा था. अधिकारियों ने दुर्घटना के कारण की पुष्टि नहीं की है. 

रेस्‍क्‍यू टीम को मिला मलबा 

रेस्‍क्‍यू के लिए टीम को अदांसी अक्रोफुओम जिले में मलबा मिला, जहां तस्वीरों में मलबे के बीच जले हुए अवशेष दिखाई दे रहे थे. राष्‍ट्रपति  जॉन महामा ने सभी आधिकारिक गतिविधियां कैंसिल कर दी है और पूरे देश में झंडे आधे झुके रखने का आदेश दिया. चीफ ऑफ स्टाफ जूलियस डेबरा ने इसे एक  'राष्ट्रीय त्रासदी' बताया और 'देश की सेवा में' शहीद हुए पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की.

गोल्‍ड माइनिंग के लिए मशहूर क्षेत्र 

मृतकों में पांच सरकारी अधिकारी और तीन एयर क्रू सदस्य शामिल थे. मंत्रियों के अलावा, इस दुर्घटना में उप राष्‍ट्रीय सुरक्षा समन्वयक अल्हाजी मुनिरु मोहम्मद (पूर्व कृषि मंत्री), सैमुअल सरपोंग (सत्तारूढ़ पार्टी एनडीसी के उपाध्यक्ष) और पूर्व संसदीय उम्मीदवार सैमुअल अबोआग्ये की भी मौत हो गई.

हेलीकॉप्‍टर का सपंर्क उस समय रडार से टूट गया जब मंत्री और बाकी लोग एक अवैध खनन विरोधी कार्यक्रम में जा रहा था. यह क्षेत्र सोने के खनन से होने वाले पर्यावरणीय नुकसान से जूझ रहा है. दुर्घटना से पहले कोई संकटकालीन सूचना जारी नहीं की गई थी, जिससे जांचकर्ता कारण जानने में उलझन में हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com