विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2015

जर्मनी की संसद में सीरिया में आईएस के खिलाफ सैन्य कार्रवाई को मंजूरी

जर्मनी की संसद में सीरिया में आईएस के खिलाफ सैन्य कार्रवाई को मंजूरी
प्रतीकात्मक फोटो
बर्लिन: जर्मनी में सांसदों ने सीरिया में इस्लामिक स्टेट समूह के खिलाफ लड़ाई में देश द्वारा सीधी भूमिका निभाए जाने की योजना को शुक्रवार को मंजूरी दे दी। यह मंजूरी पेरिस में खतरनाक आतंकवादी हमले के बाद फ्रांस की अपील के मद्देनजर दी गई।

टोही विमान, युद्धपोत और 1200 सैनिक होंगे तैनात
संसद ने टोर्नाडो टोही विमान, एक युद्धपोत और करीब 1200 सैनिकों की तैनाती को मंजूरी दी। इसके पक्ष में 445 वोट और इसके खिलाफ 146 वोट पड़े। इस अभियान के लिए हरी झंडी जिहादियों द्वारा पेरिस में श्रृंखलाबद्ध हमलों में 130 लोगों की हत्या करने के तीन सप्ताह बाद दी गई है। इस अभियान के तहत विदेश में जर्मनी की सबसे बड़ी तैनाती हो सकती है।

ओबामा इराक भेजेंगे 100 विशेष बल
फ्रांस ने हमलों के बाद आईएस को इराक और सीरिया से समाप्त करने के लिए यूरोपीय देशों को सैन्य मदद मुहैया कराने की अपील की थी। सीरिया पर अमेरिका नीत हवाई हमले में कल ब्रिटेन शामिल हो गया। जमीन पर सैनिकों के इस्तेमाल की बात को कई बार खारिज करने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भी इराक में 100 विशेष बलों को भेजने के लिए सहमत हो गए हैं, जो सीरिया में छापेमारी करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जर्मनी, संसद, सीरिया में सेना की तैनाती, इस्लामिक स्टेट (आईएस), संसद की मंजूरी, अमेरिका, पेरिस हमला, German Parliament, Military Action Against IS, Seria, Iraq, ISIS, America, Paris 13/11 Attack
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com