गेरार्ड पिक और शकीरा (एएफपी फोटो)
एफसी बार्सिलोना के मशहूर फुटबॉलर गेरार्ड पिक और उनकी सुपर स्टार पत्नी शकीरा को उनके एक कथित सेक्स वीडियो के लिए पूर्व कर्मचारी की ओर से ब्लैकमेल करने की कोशिश की जा रही थी। शकीरा और पिक के दो पुत्र मिलान (दो वर्ष) और साशा (11 माह) हैं।
स्पेनिश मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, शकीरा और पिक को धमकी दी जा रही थी कि उन्होंने बड़ी धन राशि का भुगतान नहीं किया तो इस हाई प्रोफाइल जोड़ी के अंतरंग वीडियो को सार्वजनिक कर दिया जाएगा। अखबार 'द मिरर' के अनुसार शकीरा और पिक ने इस खबर की पुष्टि की है और न ही इसका खंडन किया है।
'वाका-वाका' म्यूजिक वीडियो में साथ दिखे थे दोनों
38 वर्षीय शकीरा और उम्र में उनसे 10 वर्ष छोटे स्पेनिश फुटबॉलर पिक म्यूजिक वीडियो 'वाका-वाका' में साथ दिखाई दिए थे। 'वाका-वाका' दक्षिण अफ्रीका में 2010 में हुए फीफा वर्ल्डकप का आधिकारिक सांग था।
स्पेन की वर्ल्डकप विजेता टीम का हिस्सा रहे हैं पिक
पिक ने 2008 में मैनचेस्टर यूनाइटेड छोड़ा था और पांच मिलियन पाउंड की रिकॉर्ड डील पर बार्सिलोना क्लब से जुड़े थे। स्पेन टीम का हिस्सा रहते हुए पिक ने टीम को 2010 का वर्ल्डकप और इसके दो वर्ष बाद यूरोपियन चैंपियनशिप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।
स्पेनिश मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, शकीरा और पिक को धमकी दी जा रही थी कि उन्होंने बड़ी धन राशि का भुगतान नहीं किया तो इस हाई प्रोफाइल जोड़ी के अंतरंग वीडियो को सार्वजनिक कर दिया जाएगा। अखबार 'द मिरर' के अनुसार शकीरा और पिक ने इस खबर की पुष्टि की है और न ही इसका खंडन किया है।
'वाका-वाका' म्यूजिक वीडियो में साथ दिखे थे दोनों
38 वर्षीय शकीरा और उम्र में उनसे 10 वर्ष छोटे स्पेनिश फुटबॉलर पिक म्यूजिक वीडियो 'वाका-वाका' में साथ दिखाई दिए थे। 'वाका-वाका' दक्षिण अफ्रीका में 2010 में हुए फीफा वर्ल्डकप का आधिकारिक सांग था।
स्पेन की वर्ल्डकप विजेता टीम का हिस्सा रहे हैं पिक
पिक ने 2008 में मैनचेस्टर यूनाइटेड छोड़ा था और पांच मिलियन पाउंड की रिकॉर्ड डील पर बार्सिलोना क्लब से जुड़े थे। स्पेन टीम का हिस्सा रहते हुए पिक ने टीम को 2010 का वर्ल्डकप और इसके दो वर्ष बाद यूरोपियन चैंपियनशिप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं