कयानी का फाइल फोटो
इस्लामाबाद:
सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी ने भारतीय सैन्य नेतृत्व की आलोचना करते हुए कहा कि पाकिस्तानी सेना और आईएसआई द्वारा आतंकवाद का समर्थन करने संबंधी उनकी टिप्पणियां ‘दुर्भाग्यपूर्ण, गैरजरूरी और भड़काऊ’ हैं।
कयानी के हवाले से सेना द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के लगातार उल्लंघन को लेकर चिन्तित है।
कयानी की टिप्पणियां ऐसे समय आई हैं जब जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर लगातार तनाव बना हुआ है और पाकिस्तानी सैनिकों के कथित समर्थन के साथ आतंकवादियों द्वारा हाल में केरन सेक्टर में घुसपैठ का प्रयास किया गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं