विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2022

Gautam Adani बने Asia में सबसे अमीर, Mukesh Ambani को पछाड़ ऐसे की 'दुनिया में सबसे तेज़ कमाई'

गौतम अडानी (Gautam Adani) ने एक छोटी सी कमोडिटी ट्रेडिंग कंपनी से व्यापार की शुरुआत की थी जिसका उन्होंने कई बंदरगाहों, खानों और ग्रीन एनर्जी (Green Energy) के क्षेत्र में विस्तार किया. 

Gautam Adani बने Asia में सबसे अमीर, Mukesh Ambani को पछाड़ ऐसे की 'दुनिया में सबसे तेज़ कमाई'
Gautam Adani ने नवीकरणीय उर्जा क्षेत्र पर लगाया था बड़ा दांव

भारतीय अरबपति कारोबारी गौतम अडानी (Gautam Adani) अब मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को पछाड़ कर एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति (Asia's Richest Person)  बन गए हैं. गौतम अडानी ने एक छोटी सी कमोडिटी ट्रेडिंग कंपनी से व्यापार की शुरुआत की थी जिसका उन्होंने कई बंदरगाहों , खानों और ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में विस्तार किया. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार बिलियनर्स इंडेक्स (Billioners Index) के अनुसार 59 साल के महारथी अडानी की संपत्ति (Net Worth) सोमवार को  $88.5 बिलियन डॉलर पहुंच गई. उन्होंने मुकेश अंबानी को इस इंडेक्स में पछाड़ दिया. मुकेश अंबानी की संपत्ति (Net Worth) $87.9 बिलियन डॉलर पहुंच गई है. अडानी की निजी संपत्ति में $12 बिलियन का इज़ाफा हुआ है और वो इस साल दुनिया में सबसे तेज़ कमाई करने वाले व्यापारी बन गए हैं. 

अडानी के कोयला व्यापार को लेकर खासा विवाद हुआ था जहां उनके खनन प्रोजक्ट पर ग्रेटा थनबर्ग समेत कई पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने सवाल उठाए थे. लेकिन फिर गौतम अडानी ने अपना व्यापार बढ़ाने के लिए जीवाश्म ईंधन को छोड़ कर आगे बढ़ने का फैसला किया. 

गौतम अडानी ने नवीकरणीय उर्जा के क्षेत्र में व्यापार विस्तार किया साथ ही एयपोर्ट्स, डेटा सेंटर और रक्षा सौदों में कारोबार बढ़ाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन क्षेत्रों को राष्ट्र निर्माण और लंबे आर्थिक लक्ष्य पाने  के लिए प्राथमिकता पर रखा था. 

मुंबई के ब्रोकरेज कंपनी HDFC Securities Ltd के अध्यक्ष दीपक जसानी कहते हैं, "अडानी समूह सही समय पर लगभग सभी नए सेक्टर्स में मौजूद है. इसने विदेशी निवेशकों को भी आकर्षित किया है. जिन सेक्टर्स में वो काम कर रहे हैं उनके लिए बहुत से धन की ज़रूरत थी लेकिन अडानी को फंड जुटाने में कम ही दिक्कतों का सामना करना पड़ा. "  

स्टॉक मार्केट में पिछले 2 सालों में अडानी के कुछ शेयरों में 600% तक का इजाफा हुआ है. उन्होंने ग्रीन एनर्जी और इंफ्रा के क्षेत्र पर दांव खेला. भारत सरकार ने 2070 तक नेट-ज़ीरो कार्बन का लक्ष्य रखा है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
खामेनेई की ललकार के बाद मिडिल ईस्ट में कैसा है मुस्लिम देशों का अलाइंमेंट? इजरायल से जंग हुई तो कौन किसके साथ?
Gautam Adani बने Asia में सबसे अमीर, Mukesh Ambani को पछाड़ ऐसे की 'दुनिया में सबसे तेज़ कमाई'
कैंसर को खत्म करने के लिए क्वाड कैंसर मूनशॉट एक बड़ी पहल: जो बाइडेन
Next Article
कैंसर को खत्म करने के लिए क्वाड कैंसर मूनशॉट एक बड़ी पहल: जो बाइडेन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com