
ताइवान के दक्षिणी शहर काओसिउंग में गैस रिसाव के चलते शृंखलाबद्ध विस्फोटों में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और 270 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
विस्फोट की वजह भीषण आग लग गई, जिसकी चपेट में शहर का सिआनझेन इलाका आ गया। आग से भयभीत होकर लोग वहां से भाग खड़े हुए। राष्ट्रीय अग्निशमन एजेंसी ने बताया, गुरुवार देर रात के विस्फोटों में 20 लोगों की मौत हो गई और 270 अन्य घायल हो गए। एजेंसी ने बताया कि घायलों को शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
ताइवान की 'सेंट्रल न्यूज एजेंसी' ने एक प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से बताया, आग किसी तूफान की तरह थी। मेरी दुकान के सामने पक्की सड़क फट गई थीं। मुझे लगा जैसे भूकंप आया हो।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं