विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2011

गद्दाफी ने दी यूरोप पर हमले की धमकी

मास्को: लीबियाई शासक मुअम्मार गद्दाफी ने उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के नेतृत्व में जारी सैन्य कार्रवाई के खिलाफ यूरोप पर हमले की धमकी दी है। गद्दाफी ने कहा है कि वह हमले के लिए सैकड़ों सैनिकों को यूरोप भेजेंगे। गद्दाफी ने शुक्रवार को राजधानी त्रिपोली के दक्षिण में कोई 500 मील दूर एक साभा में हजारों की भीड़ के समक्ष कहा, सैकड़ों लीबियाई यूरोप में शहादत देंगे। जब लड़ाई यूरोप की धरती पर पहुंचेगी, तब नाटो को पछताना होगा। गद्दाफी का यह भाषण राष्ट्रीय टेलीविजन पर दिखाया गया। गद्दाफी ने यह धमकी तब दी है, जब नाटो के विमानों द्वारा शुक्रवार को किए गए एक भारी हमले में बड़ी संख्या में लोग मारे गए हैं। गद्दाफी ने 'जैसे को तैसा' के सिद्धांत के इस्तेमाल का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि वह और उनके समर्थक शहीद होने को तैयार हैं और अंतिम सांस तक लड़ेंगे। उल्लेखनीय है कि मध्य फरवरी से ही लीबिया में गद्दाफी समर्थक एवं गद्दाफी विरोधी बलों के बीच लड़ाई जारी है। संयुक्त राष्ट्र के एक प्रस्ताव के बाद लीबिया में नागरिकों की हिफाजत के लिए मार्च से अंतरराष्ट्रीय सैन्य अभियान शुरू हुआ है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लीबिया, गद्दाफी, नाटो, यूरोप