विज्ञापन
This Article is From Oct 21, 2011

गद्दाफी की मौत के साथ 42 साल की तानाशाही का अंत

त्रिपोली: 42 साल तक लीबिया पर राज करने वाले कर्नल गद्दाफी के मारे जाने के साथ ही देश में पिछले आठ महीनों से चल रहा गृहयुद्ध खत्म हो गया है। लीबिया की अंतरिम सरकार शनिवार को देश की आजादी का ऐलान करेगी। गद्दाफी अपने पुश्तैनी शहर सिरते में मारा गया जिसे उसका आखिरी गढ़ माना जा रहा था। विद्रोहियों के मुताबिक सिरते में हमले के बाद भागने की कोशिश कर रहे गद्दाफी के दोनों पैरों में गोलियां लगीं। इसके बाद एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया। गद्दाफी को पकड़ने का दावा करने वाले एक लड़ाके ने बताया कि एक पुलिया के नीचे पकड़े जाने के बाद गद्दाफी रहम की भीख मांग रहा था और गोली नहीं मारने की गुजारिश कर रहा था। विद्रोहियों के हमले में गद्दाफी का बेटा मुअत्तसिम भी मारा गया है। लीबिया के सूचना मंत्री ने इस बात की पुष्टि की है। इधर, विद्रोही सैनिकों ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें मुअत्तसिम घायल दिख रहा है। ये वीडियो कब का है और इसमें दिख रहा घायल व्यक्ति मुअत्तसिम ही है इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। ये वीडियो मिसराता ब्रिगेड के एक सैनिक ने बनाई है। कर्नल गद्दाफी और उसके बेटे मुअत्तसिम के मारे जाने की पुष्टि तो हो गई है लेकिन एक और बेटे सैफ-अ- इस्लाम के बारे में अलग−अलग खबरें आ रही हैं। एक अधिकारी के मुताबिक सैफ को घायल हालत में गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लीबिया की अंतरिम सरकार के एक-दूसरे अधिकारी ने सैफ के बारे में किसी भी जानकारी से इनकार किया है। सैफ को गद्दाफी का उत्तराधिकारी माना जाता था और विद्रोहियों के खिलाफ लड़ाई के दौरान भी वो काफी सक्रिय रहा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गद्दाफी, गृहयुद्ध, तानाशाह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com